Page Loader
'हलचल 2' में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, प्रियदर्शन ने कही ये बात
प्रियदर्शन की फिल्म ‘हलचल’ के सीक्वल में दिखेंगे अक्षय कुमार

'हलचल 2' में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, प्रियदर्शन ने कही ये बात

Apr 07, 2022
07:05 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। अब 'हलचल 2' में भी उनकी मौजूदगी पक्की हो गई है। फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। मतलब यह कि अक्षय के खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। प्रियदर्शन ने अपनी हिट फिल्म 'हलचल' के सीक्वल से जुड़ा अपडेट दिया है, जिसे सुनकर इस डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी के फैंस खुश हो जाएंगे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

खुलासा

अगले साल शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग

पिंकविला से प्रियदर्शन ने कहा, "मैं 100 प्रतिशत अक्षय के साथ फिल्म 'हलचल 2' कर रहा हूं। अभी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। कोरोना महामारी के चक्कर में दो साल से यह फिल्म लटकी रही।" फिल्म की शूटिंग पर बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, "अभी मैंने यह फैसला नहीं लिया है कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी? मैं फिलहाल कुछ विज्ञापनों की शूटिंग कर रहा हूं। अगले साल 'हलचल 2' की शूटिंग शुरू होने की संभावना है।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अक्षय और प्रियदर्शन ने अब तक जितनी भी फिल्मों में साथ काम किया है, उनकी जोड़ी हिट रही है। वे 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया', 'भागम भाग', 'दे दना दन' और 'खट्टा मीठा' जैसी कई सफल फिल्मों के लिए साथ आ चुके हैं।

सीक्वल

पिछली बार 'हंगामा' का सीक्वल लेकर आए थे प्रियदर्शन

प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा' ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस किया था। यह उनके करियर की सफल फिल्मों में से एक रही है। शायद यही सोचकर उन्होंने 2021 में इसका सीक्वल 'हंगामा 2' लाने का फैसला किया, लेकिन यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने सालों बाद पर्दे पर वापसी की, लेकिन उनके कमबैक ने भी दर्शकों को निराश किया। रिलीज के बाद प्रियदर्शन के साथ फिल्म के सीक्वल की भी काफी आलोचना हुई।

फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय

अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। अक्षय को फिल्म 'रक्षाबंधन' में भूमि पेडनेकर के साथ देखा जाएगा। वह साउथ फिल्म 'रक्षासुडू' के हिंदी रीमेक और सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का हिस्सा हैं। फिल्म 'राम सेतु' में भी अक्षय मुख्य भूमिका में हैं। 'ओह माय गॉड 2', 'सेल्फी', 'गोरखा', 'मिशन सिंड्रेला' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी उनके खाते से जुड़ी हैं।

फिल्म

'हलचल' में दिखे थे अक्षय खन्ना और करीना

'हलचल' 2004 में दर्शकों के बीच आई थी। फिल्म में करीना कपूर खान और अभिनेता अक्षय खन्ना नजर आए थे। अमरीश पुरी, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, सुनील शेट्टी और अरशद वारसी भी इसका हिस्सा थे। इस रोमांटिक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म के प्रोडक्शन का काम रतन जैन ने संभाला था। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सराहा था। 'हलचल' की कहानी 1991 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'गॉडफादर' पर आधारित थी।