अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'बड़े मियां छोटे मियां' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं। 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ यह फिल्म देखनी होगी।
बड़े मियां छोटे मियां
'मैदान' से होगा 'बड़े मियां छोटे मियां' का सामना
'बड़े मियां छोटे मियां' 2 घंटे और 44 मिनट लंबी होगी।
इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह फिल्म उनकी तीसरी ईद रिलीज वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' का सामना अजय देवगन और प्रियामणि की फिल्म 'मैदान' से होगा।
इस फिल्म को भी सेंसर बोर्ड से 'U/A' सर्टिफिकेट मिला है। यह फिल्म 3 घंटे, 1 मिनट और 30 सेकेंड लंबी होगी।
ट्विटर पोस्ट
'बड़े मियां छोटे मियां' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट
#Xclusiv… ‘BADE MIYAN CHOTE MIYAN’ RUN TIME… #BadeMiyanChoteMiyan certified ‘UA’ by #CBFC on 2 April 2024. Duration: 164.00 min:sec [2 hours, 44 min, 00 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 3, 2024
⭐ Theatrical release date: [Wed] 10 April 2024.#AkshayKumar #TigerShroff #PrithvirajSukumaran… pic.twitter.com/sEm92Q9VHd
पोल