
'बड़े मियां छोटे मियां': अक्षय ने ली सबसे ज्यादा फीस, बाकी कलाकारों से आगे रहे टाइगर
क्या है खबर?
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अपने ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में इसे देखने के लिए दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।
फिल्म बड़े बजट से बनी है, जिसमें इसके कालकारों की फीस का बड़ा योगदान है।
चलिए जानते हैं 'बड़े मियां छोटे मियां' के कलाकारों में किसने ली कितनी फीस।
#1
अक्षय कुमार
अक्षय प्रशंसकों को एक्शन से भरपूर 'बड़े मियां छोटे मियां' का तोहफा देने लौट रहे हैं। अभिनेता के प्रशंसक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय ने फिल्म में कथित तौर पर फिरोज का किरदार निभाया है, जो देश का सम्मानित सैनिक होता है। जब भारत पर एक अनजान शख्स का खतरा मंडराता है तो उसे एक खास मिशन पर भेजा जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने इसके लिए 80 करोड़ रुपये फीस ली है।
#2
टाइगर श्रॉफ
'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर पहली बार अक्षय के साथ काम करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में ना केवल अभिनेता बल्कि उनके प्रशंसक भी बहद उत्साहित हैं।
बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर फिल्म में राकेश की भूमिका में दिखेंगे, जिसे अक्षय के साथ मिशन पर भेजा जाता है। ट्रेलर में टाइगर के अंदाज को सभी ने पसंद किया है।
खबरों के अनुसार, टाइगर ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए तकरीबन 22 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
#3
पृथ्वीराज सुकुमारन
निर्देशक अली ने 'बड़े मियां छोटे मियां' को और दमदार बनाने के लिए खलनायक के रूप में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन को स्टार कास्ट में शामिल किया है।
सभी यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह 'मास्क मैन' (कबीर) के रूप में किस तरह से अक्षय और टाइगर को टक्कर देते हैं।
खबरों में दावा किया जा रहा है कि पृथ्वीराज ने फिल्म में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये फीस ली है।
#4
अभिनेत्रियों ने ली इतनी फीस
फिल्म में कथित तौर पर मानुषी छिल्लर ने कैप्टन मिशा का किरदार निभाया है, जो अक्षय-टाइगर की मदद करती है। मानुषी ने फिल्म के लिए तकरीबन 2 करोड़ रुपये लिए हैं।
अभिनेत्री अलाया एफ 'बड़े मियां छोटे मियां' में पैम के किरदार में दिखेंगी, जो एक हैकर होती है। इसके लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं।
जानकारी
रोनित रॉय ने लिए 1 करोड़ रुपये
अक्षय और टाइगर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में रोनित रॉय ने कर्नल आदिल शेखर आजाद की भूमिका निभाई है। उनका किरदार फिल्म के लिए बहुत अहम है। फिल्म के लिए रोनित को 1 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
रिलीज
10 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय और टाइगर की एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अली ने इस फिल्म की रिलीज के लिए ईद का खास मौका चुना है। यह उनकी तीसरी फिल्म होगी, जो ईद पर दस्तक देगी। बता दें, इससे पहले उनकी 'सुल्तान' और 'भारत' ईद पर रिलीज हो चुकी हैं।
'बड़े मियां छोटे मियां' की टक्कर अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'मैदान' से होगी। बोनी कपूर निर्मित यह फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है।