
अजय देवगन की 'मैदान' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
'शैतान' की अपार सफलता के अब अजय देवगन फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है।
ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'मैदान' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है।
इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ यह फिल्म देखनी होगी।
यह फिल्म 3 घंटे, 1 मिनट और 30 सेकेंड लंबी होगी।
मैदान
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
'मैदान' की एडवांस बुकिंग विदेशों में शुरू हो चुकी है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है। बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं।
प्रियामणि भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'मैदान' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है और टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
'मैदान' को मिला 'U/A' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट
Breaking News: #Maidaan certified ‘UA’ by CBFC on 3rd April.
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) April 3, 2024
Duration: 3 hr 1 min 30 sec#AjayDevgn @BoneyKapoor pic.twitter.com/OVrD1kJVOK