
अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' ने पहले दिन कमाए 13 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार यह फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
फिल्म को थिएटर में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज के दिन ही इस फिल्म ने अपने खाते में 13 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। इसे एक अच्छी शुरुआत माना जा सकता है।
फिल्म के निर्देशन की कमान फरहाद सामजी ने संभाली है।
कलेक्शन
यह अक्षय का 13वां या 14वां सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन होगा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की 'बच्चन पांडे' ने अपने ओपनिंग डे को ही 13.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
खबरों की मानें तो यह अक्षय के करियर का 13वां या 14वां सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन होगा। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को देशभर में 2900-3000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
फिल्म को पुणे, हैदराबाद और बैंगलोर में अच्छी शुरुआत मिली और शोज लगभग हाउसफुल चल रहे थे।
प्रतिस्पर्धा
'बच्चन पांडे' को 'द कश्मीर फाइल्स' से मिल रही टक्कर
'बच्चन पांडे' को विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' से अच्छी टक्कर मिल रही है। इससे 'बच्चन पांडे' की कमाई पर असर पड़ेगा।
समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के कारण 'बच्चन पांडे' का बिजनेस प्रभावित होगा। स्क्रीन काउंट के साथ फिल्म के शोज पर भी इसका असर होगा।'
बता दें कि अनुपम खेर अभिनीत 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के पहले हफ्ते बाद ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
#BachchhanPaandey will be impacted [business-wise] due to #TheKashmirFiles juggernaut… The screen count as well as allotment of shows has been affected, since #TheKashmirFiles is dominating the screen space in Week 2 also. #BachchhanPaandeyReview
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2022
किरदार
'बच्चन पांडे' में गैंगस्टर के रोल में अक्षय ने किया प्रभावित
'बच्चन पांडे' को फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म से अक्षय का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
अक्षय इस फिल्म में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में नजर आए हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सैनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं।
यह तमिल फिल्म 'जिगरथंडा' की हिन्दी रीमेक है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बहुत कम लोगों को पता होगा कि पहले आठ लुक रिजेक्ट हुए, तब जाकर अक्षय फिल्म में बच्चन पांडे बन पाए। अक्षय की नकली आंखें, चेहरे पर निशान, माथे पर पगड़ी, दाढ़ी और मूंछ अभिनेता के कैरेक्टर को न्यायसंगत ठहराता है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी दिखने वाले हैं अक्षय
अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' में मुख्य भूमिका में हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म 3 जून को पर्दे पर आएगी।
उन्हें फिल्म 'राम सेतु' में भी देखा जाएगा। वह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे।
'ओह माय गॉड 2', 'रक्षाबंधन', 'सेल्फी' और 'राउडी राठौर 2' जैसी फिल्मों में भी अक्षय अपना जलवा बिखेरने वाले हैं।