
अक्षय की 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट फिर बदली, अब इस दिन पर्दे पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय कुमार जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'पृथ्वीराज' भी उन्हीं में से एक है। इस पीरियड ड्रामा में अक्षय एक बिल्कुल जुदा अवतार में नजर आने वाले हैं।
यही वजह है कि प्रशंसक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई है, लेकिन अब यह तय तारीख से पहले रिलीज होगी।
आइए जानते हैं दर्शकों के बीच कब आएगी 'पृथ्वीराज'।
घोषणा
3 जून को पर्दे पर आएगी फिल्म
अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा, 'खुश हूं कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की गाथा अब जल्दी 3 जून को बड़े पर्दे पर पहुंच रही है।'
इससे पहले अक्षय ने फिल्म में सभी मुख्य किरदारों के लुक शेयर कर बताया था कि फिल्म 10 जून को रिलीज हो रही है।
'पृथ्वीराज' सबसे पहले इस साल 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते इसकी रिलीज डेट स्थगित हो गई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का पोस्ट
Elated to announce that Samrat #Prithviraj Chauhan's grand saga is arriving sooner to the big screen on 3rd June in Hindi, Tamil Telugu. @ManushiChhillar @duttsanjay @SonuSood #DrChandraprakashDwivedi @yrf #YRF50 #Prithviraj3rdJune pic.twitter.com/exIjF8lYgG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 2, 2022
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस साल 'पृथ्वीराज' के अलावा कई पीरियड ड्रामा फिल्में रिलीज होंगी। एक तरफ 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' चर्चा में है, वहीं 'रामायण', 'RRR', 'सीता: द इनकारनेशन', 'ब्रह्मास्त्र', 'शमशेरा', 'द गुड महाराजा' और 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में भी दर्शकों के बीच आएंगी।
स्टारकास्ट
फिल्म में काम कर रहे ये कलाकार
'पृथ्वीराज' हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी। इसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म में अक्षय, पृथ्वीराज बने हैं। उनके अलावा सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
इस फिल्म से पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर अपनी बॉलीवुड पारी शुरू कर रही हैं। वह राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में हैं।
सोनू सूद कवि चंदवरदाई के किरदार में होंगे तो संजय दत्त फिल्म में काका कन्ह की भूमिका में हैं।
विवाद
फिल्म के नाम पर हो चुका है विवाद
'पृथ्वीराज' के नाम को लेकर भी विवाद चल रहा था। एक संगठन ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसका नाम बदलने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की थी, जिसमें दलील दी गई थी कि पृथ्वीराज एक महान सम्राट थे और टाइटल में सिर्फ 'पृथ्वीराज' रखना भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
याचिका के मुताबिक, फिल्म का टाइटल संशोधित करके महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखा जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से ही इनकार कर दिया था।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अक्षय
अक्षय पृथ्वीराज से पहले 'बच्चन पांडे' लेकर दर्शकों के बीच पहुंचेंगे। उनकी यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो रही है।
अक्षय को फिल्म 'राम सेतु' में देखा जाएगा। वह फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे।
अक्षय फिल्म सिंड्रेला का हिस्सा हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ बनी है। 'ओह माय गॉड 2', 'रक्षाबंधन', 'सेल्फी' और 'राउडी राठौर 2' जैसी फिल्में भी अक्षय के खाते से जुड़ी हैं।