अलविदा 2024: 'बड़े मियां छोटे मियां' से 'मैदान' तक, इस साल ये बड़ी फिल्में हुईं फ्लॉप
साल 2024 में एक से बढ़कर एक फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। कुछ छोटे बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गईं, वहीं कुछ बड़े बजट की फिल्में भी टिकट खिड़की पर धराशायी हो गईं। अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन जैसे कई बड़े सितारों पर निर्माताओं ने दांव लगाया, लेकिन इन सितारों की मौजूदगी भी फिल्म की लुटिया डूबने से बचा नहीं सकी। आइए 2024 की बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों के बारे में जानें।
'बड़े मियां छोटे मियां', 'सरफिरा' और 'खेल खेल में'
अक्षय इस साल 3 बड़ी फिल्में लेकर आए थे। शुरुआत की थी उन्हाेंने 'बड़े मियां छोटे मियां' से, जिसका बजट था 350 करोड़ रुपये और इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में पसीना छूट गया। उधर अक्षय की दूसरी फिल्म 'सरफिरा' का बजट था 80 करोड़ रुपये और इसने कमाए थे महज 30 करोड़ रुपये। वैसे ही 75 करोड़ रुपये क लागत से बनी 'खेल खेल में' सिर्फ 56 करोड़ रुपये बटोर पाई।
'मैदान' और 'औरों में कहां दम था'
अजय की इस साल आईं 'मैदान' और 'औरों में कहां दम था' बुरी तरह फ्लॉप रहीं। 'मैदान' की कहानी और इसमें अजय के अभिनय को बेहद सराहा गया, बावजूद इसके इसे सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हुए और यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 235 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 68 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर फिल्म 'औरों में कहां दम था' का बजट था 100 करोड़ रुपये था और कमाई थी 12 करोड़।
'योद्धा'
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इसे भी बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुह देखना पड़ा। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री राशि खन्ना नजर आई थीं। उधर दिशा पाटनी ने भी इसमें ग्लैमर का तड़का लगाया था। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर महज 52 कराेड़ रुपये बटोरे थे, जबकि फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपये से ज्यादा था।
'जिगरा'
आलिया भट्ट ने कई फिल्में अपने दम पर हिट की हैं और कोई शक नहीं कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं। यही वजह है निर्माता भी उन पर दांव लगाने से परहेज नहीं करते। हालांकि, आलिया की मुख्य भूमिका वाली उनकी पिछली फिल्म 'जिगरा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। 90 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म अपने खाते में केवल 55 करोड़ रुपये ही जोड़ पाई। आलिया की यह फिल्म काफी विवादों में भी रही।