
'सूर्यवंशी' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म ने तीन दिनों में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' को जहां दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
बड़े बजट की इस फिल्म को निर्देशक रोहित शेट्टी सिनेमाघर में ही रिलीज करना चाहते थे। लिहाजा दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन यह इंतजार सफल रहा। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन शानदार रहा और वीकेंड पर भी इसने अपनी रफ्तार बनाए रखी।
आइए जानते हैं कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन।
कलेक्शन
तीन दिन में 77 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 नवंबर को रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' के पहले दिन का कलेक्शन का 26.29 करोड़ रुपये रहा था।
शनिवार को फिल्म ने 23.85 करोड़ रुपये जुटाए। यानी महज दो दिन में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला। इसने तीसरे दिन लगभग 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म ने तीन दिन में करीब 77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
विदेश में प्रदर्शन
विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही फिल्म
'सूर्यवंशी' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। व्यापार विश्लेषक और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने खुलासा किया कि फिल्म ने सूर्यवंशी' ने विदेशों में पहले दिन 8.10 करोड़ और दूसरे दिन 8.58 करोड़ रुपये कमाए। कुल मिलाकर विदेशों में दो दिनों में फिल्म ने 16.68 करोड़ रुपये की कमाई की है।
अक्षय और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म को भारत में 4,000 स्क्रीन मिली हैं, जबकि विदेश में इसे 1,300 स्क्रीन पर रिलीज गया है।
जानकारी
कोरोना काल में की सबसे ज्यादा कमाई
कोरोना काल में 'सूर्यवंशी' की यह कमाई बॉलीवुड को राहत देने वाली खबर है। जब से लॉकडाउन के कारण सिनेमाघर बंद हुए थे, उसके बाद से इतनी कमाई करने वाली यह पहली फिल्म है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।
फिल्म
जानिए फिल्म 'सूर्यवंशी' के बारे में
दर्शकों को काफी समय से थियटर में एक धमाकेदार फिल्म का इंतजार था। 'सूर्यवंशी' पहले मार्च, 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा, गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन ने मेहमान भूमिका निभाई है।
अक्षय फिल्म में पुलिसवाले के किरदार में हैं।
फिल्में
अक्षय की ये फिल्में हैं लाइन में
अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' में मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा अली खान और 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडिज व नुसरत भरूचा के साथ देखा जाएगा।
वह फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'रक्षाबंधन' में भी दिखने वाले हैं। फिल्म 'ओह माय गॉड 2' भी अक्षय के खाते से जुड़ी है।
अक्षय 'बेल बॉटम' के निर्माता जैकी भागनानी की दूसरी फिल्म 'सिंड्रेला' का भी हिस्सा हैं। वह जल्द ही प्रियदर्शन की एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।