सिर्फ लव स्टोरी नहीं होगी अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज', मिली ये जानकारी
अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह राजस्थान के शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है और हो भी क्यों ना, अक्षय पहली बार कोई पौराणिक किरदार जो निभाने वाले हैं। खबर है कि इसमें पृथ्वीराज और संयोगिता की लव स्टोरी के अलावा और भी बहुत कुछ होगा। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
दर्शकों के होश उड़ाएंगे फिल्म के युद्ध दृश्य
फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि यह महाराजा पृथ्वीराज और रानी संयोगिता के बीच की लव स्टोरी पर्दे पर पेश करेगी। हालांकि, बॉलीवुड लाइफ को फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में दर्शकों को पृथ्वीराज द्वारा लड़ी गईं लड़ाइयां और उनकी वीरगाथा भी देखने को मिलेंगी। युद्ध के दृश्य शूट करने के लिए निर्माताओं ने विशाल सेट लगाए थे। फिल्म के ज्यादातर फाइट सीक्वेंस सेकेंड हाफ में हैं।
करणी सेना ने 'पृथ्वीराज' के खिलाफ खोला मोर्चा
करणी सेना ने बीते दिनों फिल्म के नाम को लेकर विरोध जताया था। इसका कहना है कि यह नाम राजा के सम्मान और उनकी प्रतिष्ठा के अनुसार ही रखा जाए। अपने पत्र में करणी सेना के प्रमुख दिलीप राजपूत ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि पृथ्वीराज चौहान की गरिमा के मामले में किसी बात से समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान हमारी अस्मिता के प्रतीक हैं और एक राष्ट्र गौरव हैं।
'पृथ्वीराज' दिवाली के मौके पर होगी रिलीज
'पृथ्वीराज' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में अक्षय राजस्थान के ओजस्वी सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका में हैं। यह इस साल 4 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसके जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वह इसमें राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। सोनू सूद और संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी अक्षय की फिल्म 'राम सेतु' से भी बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं।
अक्षय की ये फिल्में भी हैं कतार में
अक्षय इस साल निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। 'बेल बॉटम' भी अक्षय की चर्चित फिल्मों में से एक है। इसमें वह वाणी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे। अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। अक्षय निर्देशक फरहाद सामजी की फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगे। वह फिल्म 'रक्षाबंधन' में भी दिखने वाले हैं।