'भोला': इन साउथ फिल्मों के रीमेक में भी दिखे अजय देवगन, ऐसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
बॉलीवुड से लेकर सिनेप्रेमियों तक को, फिलहाल जिस फिल्म का इंतजार है, वो अजय देवगन की 'भोला' है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि अब साउथ की हिट बॉलीवुड में फिट नहीं हो रही है, वहीं कुछ का मानना है कि यह फिल्म हिंदी में भी उतनी ही लोकप्रियता हासिल करेगी। दरअसल, 'भोला' सुपरहिट तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है।
एक नजर उन साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक पर, जिनमें अजय ने मुख्य भूमिका निभाई।
#1
'संडे'
'संडे' तेलुगु फिल्म 'अनुकोकुंडा ओका रोजू' का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप तो नहीं हुई, लेकिन यह टिकट खिड़की पर सफल भी नहीं रही।
फिल्म में अजय के साथ अरशद वारसी, इरफान खान और आयशा टाकिया नजर आई थीं।
22 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 31 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा और ZEE5 पर देख सकते हैं।
#2
'एक्शन जैक्सन'
इस फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा थे। इसमें अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम और कुणाल रॉय कपूर नजर आए थे।
फिल्म को बनाने में 93 करोड़ रुपये लगे थे और यह फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 90 करोड़ रुपये बटोरे थे।
इसे महेश बाबू की तेलुगु हिट फिल्म डूकुडू का हिंदी रीमेक कहा जाता है, क्योंकि दोनों की कहानी में काफी समानताएं हैं।
MX प्लेयर पर यह फिल्म मौजूद है।
#3
'इंसान'
के सुभाष के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में अजय के साथ अक्षय कुमार, लारा दत्ता, ईशा देओल और तुषार कपूर नजर आए थे।
यह हिट तेलुगु फिल्म 'खडगाम' का हिंदी रीमेक थी। 12 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने कुल 10 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसमें अजय ने इंस्पेक्टर अजीत राठौर का किरदार निभाया था। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#4
'गोलमाल'
अजय अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। नीरज वोरा फिल्म के निर्देशक थे। इसमें अजय के साथ अरशद वारसी, शरमन जोशी, तुषार कपूर और परेश रावल नजर आए थे।
यह मलयालम फिल्म 'कक्ककुयिल' से प्रेरित थी। लगभग 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
इसमें 'गोपू' बने अजय ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया था। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर है।
#5
'सिंघम'
यह इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। ओरिजनल फिल्म के हीरो सूर्या थे, वहीं हिंदी रीमेक मेंअजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म ने न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार कमाई की और यह अजय के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई।
41 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 157 करोड़ रुपये बटोरे थे।
'सिंघम' अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#6
'हिम्मतवाला'
साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय के साथ तमन्ना भाटिया, परेश रावल और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार दिखे थे।
हालांकि, 68 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म में अजय, तमन्ना के साथ इश्क फरमाते नजर आए थे। यह तेलुगु फिल्म 'ओरिकी मोनागाडू' का हिंदी रीमेक थी, जिसमें जितेंद्र और श्रीदेवी लीड रोल में थे।
'हिम्मतवाला' आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
#7
'सन ऑफ सरदार'
इस फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसकी गिनती अजय की बेहतरीन फिल्मों में होती है।
30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय ने इसमें जसविंदर उर्फ जस्सी की भूमिका से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।