'भोला' से पहले अजय देवगन ने संभाली इन फिल्मों के निर्देशन की कमान, जानिए कमाई
अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह पिछली बार फिल्म 'दृश्यम 2' में दिखे थे। इसके बाद 'भोला' से दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अजय आजकल अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं। फिल्म में न सिर्फ अजय ने अभिनय किया है, बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली है। आइए जानते हैं अजय के निर्देशन में बनी उनकी पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल।
'यू मी और हम'
अजय ने सबसे पहले 2007 में फिल्म 'यू मी और हम' का निर्देशन किया था। इसके निर्माता भी अजय ही थे और इसमें मुख्य भूमिका भी उन्होंने ही निभाई थी। फिल्म में अजय की जोड़ी काजोल के साथ बनी थी। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह एक रोमांटिक, लेकिन साफ-सुथरी प्रेम कहानी है। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'शिवाय'
'शिवाय' के जरिए 2015 मेंअजय ने निर्देशन में वापसी की थी। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और हीरो अजय ही थे। उनकी इस फिल्म को भी दर्शकों और समीक्षकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में भी अजय ने गजब की एक्टिंग की थी। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'रनवे 34 '
फिल्म 'रनवे 34' के जरिए अजय 7 साल बाद निर्देशन में लौटे। फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ प्रोडक्शन का काम भी उन्होंने ही संभाला। इसमें अजय के साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह नजर आई थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। इस फिल्म को बनाने 75 करोड़ रुपये की लागत आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 53 करोड़ रुपये ही बटोर पाई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'भाेला'
'भोला' अजय के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है। यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अजय शिव भक्त के किरदार में दिखाई देंगे। इसमें तब्बू, दीपक डोबरियाल और गजराज राव जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 1 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। 'कैथी' को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया था। इसमें कार्थी लीड रोल में थे।