अजय देवगन की 'रेड 2' की रिलीज टली, जानिए अब कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अजय देवगन को इन दिनों फिल्म 'औरों में कहां दम था' में देखा जा रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है। आने वाले दिनों में अजय एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजदूगी दर्ज कराएंगे। 'रेड 2' उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शामिल है। 'रेड' (2018) को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और अब प्रशंसक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'रेड 2' की रिलीज को टाल दिया है।
वाणी कपूर हैं अजय की जोड़ीदार
अजय की 'रेड 2' 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो रही है। फिलहाल अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में 'रेड' के निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने कहा, "फिल्म 'रेड 2' अगले साल की शुरुआत में हो रही है। रिलीज तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।" 'रेड 2' में अजय की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है।
ऐसी थी 'रेड' की कहानी
'रेड' के पहले भाग में 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी। ये छापेमारी 3 दिन और 2 रातों तक चली थी, जिसमें काफी अवैध संपत्ति को जब्त किया गया था। फिल्म में दिखाया गया था कि आयकर विभाग के अधिकारी अमय (अजय) को मनी लॉन्ड्रिंग की सूचना मिलती है, जिसके बाद वह लखनऊ के एक प्रभावशाली व्यक्ति के घर छापेमारी शुरू कराता है।