चारा घोटाले पर बनेगी 'गोबर', पशु चिकित्सक का रोल कर सकते हैं अजय या पंकज त्रिपाठी
क्या है खबर?
हाल में जानकारी सामने आई थी कि अभिनेता अजय देवगन सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म 'गोबर' को प्रोड्यूस करने वाले हैं।
इस फिल्म को अजय के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित किया जाएगा। अब खबर सामने आ रही है कि अजय की यह फिल्म चारा घोटाले पर आधारित होगी।
खबरों की मानें तो फिल्म में अजय या अभिनेता पंकज त्रिपाठी में से कोई एक पशु चिकित्सक के किरदार में दिख सकता है।
बयान
फिल्म के लिए पंकज हैं पहली पसंद- सूत्र
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'गोबर' की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।
एक सूत्र ने बताया, "फिल्म की कहानी में गांव के एक पशु चिकित्सक को फिल्माया जाएगा, जो अपनी गायों से बहुत प्यार करता है। ऐसे में इस रोल के लिए अभिनेता पंकज पहली पसंद होंगे। इसके अलावा यदि सिद्धार्थ रॉय कपूर व अजय देवगन का यह प्रोडक्शन इस प्रोजेक्ट को कमर्शियली देखता है, तो इसके लिए अजय को फिल्म में लीड रोल दिया जाएगा।"
सूचना
'सुपर 30' में आनंद के किरदार के लिए पंकज को माना गया था परफेक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी तरह के किरादर के लिए उस समय भी संशय की स्थिति पैदा हुई थी, जब बिहार के प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' बनाई जा रही थी।
आनंद के किरदार के लिए पंकज को उपयुक्त माना जा रहा था। हालांकि, बाद में फिल्म में आनंद के किरदार को ऋतिक रोशन ने निभाया था।
अजय अपनी फिल्म 'गोबर' को लेकर काफी उत्साहित नजर आए हैं।
प्रतिक्रिया
अजय ने फिल्म को लेकर साझा किया था अनुभव
अजय ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की कहानी बिल्कुल अनोखी होगी। उनका मानना है कि फिल्म की कहानी के कारण फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक इसे देखने के लिए थिएटर का रुख जरूर करेंगे।
अजय ने कहानी को लेकर कहा था, "फिल्म 'गोबर' की कहानी सभी से जुड़ी हुई, अद्वितीय और अविश्वसनीय रूप से मजेदार होने के साथ-साथ मनोरंजक है। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को सिनेमाघरों में जाने के लिए मजबूर करेगी।"
कहानी
भ्रष्टाचार से जूझते हुए व्यक्ति की कहानी होगी फिल्म
अजय के साथी प्रोड्यूसर सिद्धार्थ ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा था कि फिल्म में हमारे देश के एक साधारण नागरिक की कहानी को फिल्माया जाएगा।
इसमें एक साधारण व्यक्ति को भ्रष्टाचार से जूझते हुए दिखाया जाएगा। उनका मानना है कि इसके अलावा फिल्म में कुछ ऐसे तत्व होंगे जो दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर कर देंगे।
फिल्म का निर्देशन निर्माता सबल शेखावत द्वारा किया जाएगा। फिल्म की कास्टिंग को अभी फाइनल नहीं किया गया है।
जानकारी
इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
अजय की इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। सबल ने सम्भित मिश्रा के साथ मिलकर फिल्म का सह-लेखन किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय और पंकज
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर अभिनेता अजय चर्चा में बने हुए हैं।
इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे।
वह 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी वह अभिनय करते नजर आएंगे।
पंकज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कबीर खान की फिल्म '83' में देखा जाएगा। वह 'मिमी', 'बच्चन पांडे' और 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।