अहान पांडे रोमांटिक फिल्म से अभिनय की दुनिया में रखेंगे कदम, जानें कौन करेगा निर्देशन
क्या है खबर?
बहुत से स्टार किड्स इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इनमें कई बड़े सितारों के बच्चों के नाम शामिल हैं।
अब इस लिस्ट में मशहूर अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे का नाम भी शामिल हो गया है।
पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि अहान यश राज फिल्म्स की एक फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करेंगे। अब इस फिल्म के निर्देशक का नाम भी सामने आ गया है।
शुरुआत
मोहित सूरी के हाथों में फिल्म के निर्देशन की कमान
जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नए चेहरों को पेश करने की बात आती है तो यश राज फिल्म्स का नाम प्रमुखता से आता है। आदित्य चोपड़ा एक नई प्रतिभाओं को पेश करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
अभी कुछ दिन पहले, यह पता चला था कि YRF ने एक रोमांटिक फिल्म बनाने के लिए मोहित सूरी संग हाथ मिलाया है। अब पिंकविला ने दावा किया है कि इस रोमांटिक फिल्म से अहान पांडे अपने करियर की शुरुआत करेंगे।
लॉन्च
सबसे बड़ा लॉन्च बनाने की तैयारी
सूत्र ने बताया है कि आदित्य पिछले कुछ समय से अहान को तैयार कर रहे हैं और अब निर्माता को लगता है कि वह अभिनेता के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं।
उनके अनुसार अहान को लगभग 5 साल पहले YRF टैलेंट के रूप में साइन किया गया था। आदित्य और उनकी टीम फिल्म को इतने बड़े स्तर पर बना रही है कि यह किसी भी नए चेहरे को इंडस्ट्री में लाने के लिए सबसे बड़े लॉन्च होगा।
उत्साह
अहान के साथ काम करने के लिए उत्साहित निर्देशक
पिछले कुछ महीनों से अहान चुपचाप इस प्रेम कहानी में ढलने के लिए मोहित के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
सूत्र ने बताया, "मोहित अहान को शानदार रोमांटिक हीरो के रूप में पेश करना चाहते हैं और अहान इस भूमिका के लिए पहले ही कई स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन दे चुके हैं।"
बता दें, मोहित बड़े पर्दे पर इस फिल्म के लिए एक नया चेहरा चाहते थे और वह अहान के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।
शूटिंग
इस साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सूत्र ने फिल्म की शूटिंग और इससे जुड़ी अन्य जानाकी के बारे में भी खुलासा किया।
उनके अनुसार फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है। इसके साथ ही अहान के साथ फिल्म में किस अभिनेत्री की जोड़ी नजर आएगी उसका नाम भी अभी गुप्त ही रखा गया है।
बताया जा रहा है कि मोहित निर्देशित इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग 2024 के अंत में शुरू की जाएगी।
जानकारी
रोमांटिक फिल्में बनाने में माहिर हैं मोहित
मोहित बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों को बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। निर्देशक 'कलयुग', 'आशिकी 2', 'एक विलेन', 'हाल्फ गर्लफ्रेंड', 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी फिल्में बना चुके हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं।
परिचय
कौन हैं अहान पांडे?
अहान अपने जमाने के जाने-माने अभिनेता चंकी के भाई चिक्की पांडे और डीन पांडे के बेटे हैं।
जहां अहान की बहन अलाना पांडे ने फिल्मों से अलग अपना करियर बनाया, वहीं वह अपने चाचा की तरह इंडस्ट्री में अभिनय कौशल दिखाने को बेकरार हैं।
अहान अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई लगते हैं। अहान फिल्मों में आने से पहले ही खबरों में बने रहते हैं। वह अपनी बहन अलाना के व्लॉग में भी नजर आते हैं।