दीपक तिजोरी का मोहित सूरी पर धोखा देना का आरोप, कहा- मेरी फिल्म को बनाया अपना
क्या है खबर?
'जो जीता वही सिकंदर' और 'गुलाम' जैसी फिल्मों में अपनी सहायक भूमिका निभाने के लिए जाने वाले अभिनेता दीपक तिजोरी 2003 में बतौर निर्देशक भी अपनी शुरुआत कर चुके हैं।
अब तिजोरी ने फिल्म निर्माता मोहित सूरी पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सूरी ने उनकी कहानी को चोरी किया था, जिसे वह महेश भट्ट को सुना चुके थे।
तिजोरी का दावा है कि सूरी की फिल्म 'जहर' को बनाने का विचार उनका था।
बयान
महेश भट्ट ने तिजोरी की कहानी सुन कर दिया था इनकार
बॉलीवुड ठिकाना से तिजोरी ने कहा, "मैं महेश भट्ट के साथ काम करना चाहता था। मैं उन्हें फिल्म सुनाने गया तो उन्होंने मुझे लगभग 15-20 मिनट तक सुनने के बाद कहा कि मजा नहीं आया। इसे भूल जाओ।"
वह बाहर आए तो उन्हें सूरी मिले और उन्होंने उनसे भट्ट को समझाने के लिए कहा था। हालांकि, 4 दिन बाद अनुराग बसु ने तिजोरी को बताया कि भट्ट ने सूरी को उस फिल्म से लॉन्च करने का फैसला किया है।
आरोप
भट्ट से धोखा खाने के बाद गुस्से में थे तिजोरी
इस दौरान तिजोरी ने बताया कि इस बारे में पता लगने के बाद वह बहुत गुस्से में थे क्योंकि उन्होंने भट्ट को अपने परिवार के रूप में देखा था।
उन्होंने कहा, "यह मेरे दूसरे करियर का दूसरा और इतना बड़ा धोखा था। इस घटना के बाद से आज तक भी वो (सूरी) मेरे सामने आकर यह नहीं बोला कि उसने मेरे साथ धोखा किया है।"
तिजोरी अपने साथ हुए इस धोखा से काफी परेशान हो गए थे।
बयान
सूरी की पत्नी को भी सच्चाई बताना चाहते थे तिजोरी
तिजोरी ने आगे कहा, "जहर सूरी की पहली फिल्म थी, लेकिन वो मेरा आइडिया था। एक बार वो फोन करता ना यार, मुझे बोलता तो कि ये मैंने किया। क्या फर्क पड़ जाता।"
उन्होंने बताया कि वह उस दौरान सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी के साथ फिल्म 'फॉक्स' में काम कर रहे थे और उनसे कहना चाहते थे कि वह किस आदमी के रिश्ते में साथ हैं।
हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और फिल्म 'जहर' 2005 में रिलीज हो गई।
सफर
ऐसा रहा तिजोरी का फिल्मी सफर
तिजोरी हिंदी के साथ ही गुजराती फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता कॉलेज के दिनों में थिएटर का हिस्सा थे, जिसमें आमिर खान, आशुतोष गोवारिकर और परेश रावल भी शामिल थे।
अभिनेता ने 1990 में फिल्म आशिकी से अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'खिलाड़ी', 'सड़क', 'बादशाह' जैसी कई फिल्मों में दिखे।
फिल्म 'पहला नशा' बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म थी। तिजोरी ने 2003 में फिल्म 'ऊप्स' से निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा था।