'स्त्री 2' की सफलता के बीच राजकुमार राव की नई फिल्म का ऐलान, पहला पोस्टर जारी
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव मौजूदा वक्त में अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 432.80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 'स्त्री 2' की सफलता के बीच अब राजकुमार ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी मिलकर करने वाले हैं।
बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे राजकुमार
फिल्म से राजकुमार की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में राजकुमार बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं। सामने आए पोस्टर में अभिनेता हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। फिल्म के शीर्षक से कल यानी 31 अगस्त को पर्दा उठाया जाएगा। कल राजकुमार अपना 40वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। ऐसे में यह प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।