'स्त्री 2' का शानदार प्रदर्शन दूसरे सप्ताह में भी बरकरार, 15वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म का खुमार दूसरे सप्ताह में भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर लोगों की कतार लगी हुई है। अब 'स्त्री 2' की कमाई के 15वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें बेशक गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन यह कामकाजी दिन के मुताबिक ठीक-ठाक हैं।
'स्त्री 2' ने 15वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 432.80 करोड़ रुपये हो गया है। भारत में इस फिल्म की कमाई 450 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं 'स्त्री 2' ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 दिन में इस फिल्म ने 580 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार है।
इन सितारों से सजी है फिल्म
पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। इसके अलावा अक्षय कुमार और वरुण धवन ने इसमें मेहमान की भूमिका निभाई है। जहां प्रीक्वल में चंदेरी गांव स्त्री के आतंक से परेशान था, वहीं 'स्त्री 2' में अब सरकटे का आतंक है। दर्शकों को 'स्त्री 2' ने अपना दीवाना बना लिया है। बता दें 'स्त्री 2' की सफलता के बाद अब 'स्त्री 3' पर काम शुरू हो गया है।