
अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
'ओह माय गॉड 2' की सफलता के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर से फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ बनी है।
यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले 'मिशन रानीगंज' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इस खबर की जानकारी खुद अक्षय ने अपने प्रशंसकों को दी है।
वीडियो
अक्षय ने साझा किया प्रोमो वीडियो
अक्षय ने एक्स हैंडल पर 'मिशन रानीगंज' का प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मिशन रानीगंज के लिए 2 दिन। एडवांस बुकिंग खुल चुकी हैं। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में 'मिशन रानीगंज' के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें।'
'मिशन रानीगंज' का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है तो वहीं फिल्म की कहानी दीपक किंगरानी और पूनम गिल ने लिखी है।
इसकी कहानी इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
#2DaysToMissionRaniganj 🙌
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 4, 2023
Advance Booking Open Now: https://t.co/6yFXIXsTGp
BOOK TICKETS NOW.
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj in cinemas on 6th October! pic.twitter.com/7lZbxcqfQ6
जसवंत
कौन थे इंजीनियर जसवंत सिंह गिल?
'मिशन रानीगंज' पूर्व एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल कोयला खदान में कई मजदूरों की जान बचाई थी।
इस हादसे में मजदूरों का समूह जमीन से 350 फीट नीचे खदान में फंस गया था। उस वक्त जसवंत ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के 65 मजदूरों की जान बचाई थी।
उनको इस बहादुरी के लिए भारत सरकार द्वारा सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से नवाजा गया था।