आदित्य रॉय कपूर को महिला ने किया जबरन किस, अभिनेता बोले- मुझे कुछ गलत नहीं लगा
पिछले दिनों वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की स्क्रीनिंग के मौके पर जब एक महिला जबरदस्ती आदित्य रॉय कपूर को किस करने लगीं तो सोशल मीडिया पर लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। उस महिला को खूब ट्रोल किया गया। वीडियो वायरल हो गया, लेकिन जिस वाकया पर इतना बवाल मचा, खुद आदित्य उससे बेफिक्र थे। उन्होंने हाल ही में इस पर ऐसा जवाब दिया, जिससे कोई खुश हो न हो, उस महिला के मन में जरूर लड्डू फूटने लगेंगे।
जानिए वायरल वीडियो के बारे में
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला फैन ने पहले तो आदित्य से एक सेल्फी लेने को कहा और जब आदित्य ने उसके साथ तस्वीर खिंचवा ली तो वह जोर-जबरदस्ती कर उनके गालों पर किस करने की कोशिश करने लगीं। आदित्य ने इससे इनकार कर दिया और फिर वह उससे दूरी बनाते दिखे, लेकिन महिला दोबारा उन्हें किस करने की कोशिश करने लगीं और आखिरकार आदित्य के हाथों पर किस करके चली गईं।
मैंने इस पर ज्यादा नहीं सोचा- आदित्य
इंडियन एक्सप्रेस से आदित्य ने कहा, "सच कहूं तो मैं इससे प्रभावित नहीं हुआ। वह महिला काफी स्ट्रॉन्ग थी। उस वक्त मुझे लगा कि इसे संभालने की जरूरत है, लेकिन इससे मेरी नींद नहीं उड़ी और न ही मैंने इस पर ज्यादा सोचा।" उन्होंने कहा, "मैं इसे उस नजरिए से नहीं देखता कि उसकी आलोचना करूं या कहूं कि गलत हुआ। मैं महिला की भावनाओं और प्यार को समझ सकता हूं। वह शायद उसी तरह से प्यार जताना चाहती थी।"
वीडियो देख लोगों ने जताई थी नाराजगी
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान! इस तरह का उत्पीड़न सही नहीं है। लोगों को क्या हो गया है?' एक ने लिखा, 'जिस तरह से वह उनकी गर्दन पकड़ रही है..भगवान का शुक्र है कि वह उनसे छोटी है'। कई लोगों ने इसे शोषण बताया था। एक ने लिखा, 'इसकी जगह पुरुष होता तो उत्पीड़न का केस दर्ज हो चुका होता।' अन्य यूजर लिखा, 'अगर यही किसी पुरुष ने किया होता तो पोस्ट कुछ अलग ही होता।'
यहां देखिए वीडियो
'द नाइट मैनेजर' के दूसरे भाग की राह देख रहे आदित्य
आदित्य की पहली सीरीज 'द नाइट मैनेजर' दर्शकों को पसंद आई है। इसमें उनके साथ अनिल कपूर नजर आए हैं। इसे दो भागों में रिलीज करने का फैसला किया गया है। जब आदित्य से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, "देखिए, ये सवाल तो प्लेटफॉर्म के सामने उठाना चाहिए। मैं इसे सकारात्मक तरीके से देख रहा हूं। एक अनजान प्रतिक्रिया आई थी, जिसमें कहा गया कि ये तो शानदार है। हम भी दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
'द नाइट मैनेजर' से आदित्य ने अपना OTT डेब्यू किया है। हालांकि, उनकी कई फिल्में पहले ही OTT पर मौजूद हैं। आदित्य की फिल्म 'आशिकी 2' प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है, वहीं उनकी फिल्म 'ओके जानू' वूट पर तो 'मलंग' नेटफ्लिक्स पर है।