
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास
क्या है खबर?
अभिनेता अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का उनके चाहनेवाले ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
इस वेब सीरीज में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
'द नाइट मैनेजर' 17 फरवरी, 2023 को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
अब 'द नाइट मैनेजर' ने अपनी रिलीज से पहले इतिहास रच दिया है और अपने नाम एक रिकॉर्ड हासिल किया है।
अनिल
अंतरराष्ट्रीय बेस्टसेलर किताब पर प्रदर्शित हुई सीरीज
'द नाइट मैनेजर' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब में शामिल होने वाला पहला भारतीय शो बन गया है।
ब्रिटिश लेखक जॉन ले कार्रे की इसी नाम की पुस्तक के कवर पेज पर अनिल और आदित्य शामिल होंगे।
यह पहली बार होगा जब किसी भारतीय सीरीज को इस अंतरराष्ट्रीय बेस्टसेलर किताब पर प्रदर्शित किया जाएगा।
बता दें, यह सीरीज इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक होगी।