Page Loader
कियारा ने शादी के संगीत में पहना था 98,000 क्रिस्टल वाला लहंगा, बनाने में 4,000 घंटे
कियारा आडवाणी ने संगीत में पहना था 98,000 क्रिस्टल वाला गोल्डन लहंगा (तस्वीर: इंस्टा/@kiaraaliaadvani)

कियारा ने शादी के संगीत में पहना था 98,000 क्रिस्टल वाला लहंगा, बनाने में 4,000 घंटे

Feb 22, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक रही, वहीं उनकी शादी का रिसेप्शन भी खूब चर्चा में रहा। अब किराया ने मगंलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने संगीत की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ नजर आईं। तस्वीरों में 'शेरशाह' अभिनेता काले रंग की शेरवानी पहने दिखे, जबकि कियारा ने सुनहरा लहंगा पहना था, जिस पर हर किसी का दिल आ गया।

कियारा

4,000 घंटे में तैयार हुआ कियारा का लहंगा

अब कियारा के इस लुक को लेकर उनके डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की टीम ने कुछ खुलासे किए हैं। फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में टीम ने कहा, "कियारा ने संगीत में जो लहंगा पहना था उसे तैयार करने में 4,000 घंटे लगे और इसमें 98,000 स्पार्कलिंग स्वारोवस्की क्रिस्टल थे।" बता दें, इससे पहले सिद्धार्थ-कियारा का शादी का जोड़ा बनाने के लिए 200 कारीगर काम पर लगे थे। ये 6,700 घंटे में बनकर तैयार हुए थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें तस्वीरें