
ऋतुराज सिंह ही नहीं, इन टीवी कलाकारों ने भी बीच शो में दुनिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
बीते दिनों (20 फरवरी) ऋतुराज सिंह के अकसमिक निधन से हर कोई हैरान है।
अभिनेता का निधन 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
पिछले काफी समय से 'अनुपमा' में अहम किरदार निभा रहे ऋतुराज का शो के बीच में यूं दुनिया से चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है।
हालांकि, ऋतुराज से पहले भी कई सितारे हैं, जो काम करते हुए दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1
नितेश पांडे
टीवी के साथ ही फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता नितेश पांडे का पिछले साल 23 मई को निधन हुआ था।
अभिनेता एक होटल के कमरे में मृत पाए गए थे। उनके निधन का कारण दिल का दौर ही बताया गया था।
बता दें, नितेश अपने आखिरी समय में रुपाली गांगुली अभिनीत शो 'अनुपमा' में नजर आ रहे थे। शो में उन्हें अनुज कपाड़िया के दोस्त का किरदार निभाते देखा गया था।
#2
रीमा लागू
फिल्मों में मां का किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री रीमा लागू को कौन भूल सकता है।
उनके शानदार अभिनय ने ना केवल फिल्मों में बल्कि टीवी पर भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। अभिनेत्री का निधन भी टीवी सीरियल में काम करने के दौरान ही हुआ था।
हार्ट अटैक के कारण 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली अभिनेत्री अपने आखिरी दिनों में सीरियल 'नामकरण' में दिखाई दे रही थीं।
#3
दीपेश भान
टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान की भूमिका निभाकर लोगों को हंसाने वाले अभिनेता दीपेश भान को 23 जुलाई, 2022 को सभी ने नम आंखों से विदाई दी थी।
41 वर्षीय दीपेश की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई थी। वह क्रिकेट खेलते समय अचानक गिर पड़े थे।
दीपेश 'भाबीजी' के अलावा FIR, 'मे आई कम इन मैडम?', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी अपनी कॉमेडी से लोगों को दिल जीत चुके हैं।
#4
कवि कुमार आजाद
पिछले 15 सालों से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर रहे मशहू सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद को कौन भूल सकता है।
आजाद ने 49 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली थीं। उन्होंने इस किरदार को जिस ढंग से दर्शकों के सामने पेश किया है शायद ही वैसे और कोई कर पाए।
वह अपने आखिरी दिनों में भी शो में नजर आ रहे थे।
#5
तुनीषा शर्मा
टीवी से मशहूर सीरियल 'अलीबाबा' में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तुनीषा शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
20 साल की तुनिषा ने 24 दिसंबर, 2022 को आत्महत्या की थी, जिसने सभी को सतब्ध कर दिया था।
वह मुंबई में इसी धारावाहिक के सेट पर मेकअप रूम में फंदे पर लटकी मिलीं थीं।
उनकी मां ने आत्महत्या के लिए अभिनेत्री को उकसाने का आरोप उनके सह कलाकार और कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान पर लगाया था।
जानकारी
इन कलाकारों ने भी चलते शो में दुनिया को कहा अलविदा
काम करते-करते दुनिया को अलविदा कहने वाले टीवी कलाकारों में और भी कई नाम शामिल हैं। इनमें अरिजीत लवानिया, गगन कांग, रूबीना शेरगिल और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का नाम भी शामिल है।