'अनुपमा': रूपाली गांगुली ने ऋतुराज सिंह को दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें साझा कर लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के अपने सह-कलाकार ऋतुराज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ऋतुराज की 'अनुपमा' के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिया।
रूपाली ने लिखा, 'आपके साथ काम करना एक सम्मान की बात थी। जैसे एक छात्र को शिक्षक से अपना पसंदीदा विषय सीखने को मिला, जिसने कई अन्य लोगों को पढ़ाया है। मुझे बहुत खुशी हुई थी।'
नोट
यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद- अनुपमा
रूपाली ने आगे लिखा, 'आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है। इसके बाद भी मैं खुद को साबित करने में लगी थी। मैं टेलीविजन के उन दिग्गजों में से एक के साथ खड़े होकर फ्रेम में अपनी जगह बना सकी, जिन्हें मैंने बड़े होते हुए था। मेरी अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद। उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी।'
बता दें, ऋतुराज का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़िए रूपाली का भावुक नोट
Inna lillahi wa Inna ilayhi raji'un ❤❤❤🌹🌹🌹. RIP
— #Rupali ka deewane (@Amrinbanu164274) February 20, 2024
Heart felted post on demise id co-start, MR. Rituraj singh aka yashpal sir from #Anupamaa#Anupamaa #RupaliGanguly @TheRupali pic.twitter.com/SK8VSg7a14