
'भाबीजी घर पर हैं' के 'मलखान सिंह' दीपेश भान का निधन
क्या है खबर?
'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान सिंह का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने वाले अभिनेता दीपेश भान नहीं रहे।
शनिवार सुबह उनका निधन हो गया। उनके असामयिक मौत से हर कोई स्तब्ध है। टीवी इंडस्ट्री के उनके साथी और परिवार शोक में हैं। वहीं प्रशंसक इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।
दीपेश की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है। वह क्रिकेट खेलते समय अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
फिटनेस
फिटनेस को लेकर सजग थे दीपेश
शो में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहिताश गौड़ ने मीडिया को बताया कि आज उनका शूट देर से शुरू होना था। शायद इसलिए दीपेश जिम के बाद सीधा क्रिकेट खेलने चले गए। रोहिताश के अनुसार, दीपेश फिटनेस पर खूब ध्यान देते थे और अपना फिटनेस रूटीन कड़ाई से फॉलो करते थे।
41 वर्षीय दीपेश की शादी तीन साल पहले ही हुई थी। अपने पीछे वह अपनी पत्नी और एक साल के बच्चे को छोड़ गए हैं।
लोकप्रियता
भाबीजी के अलावा इन शो में की कॉमेडी
'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान और टीका की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। इस जोड़ी के अलग ही प्रशंसक हैं जो अब दीपेश के जाने से हैरान हैं।
दीपेश 'भाबीजी' के अलावा लोकप्रिय शो FIR में भी अपनी कॉमेडी से लोगों को दिल जीत चुके हैं।
वह हॉटस्टार के शो 'मे आई कम इन मैडम?' में भी काम कर चुके हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दीपेश वकील प्यारे मोहन के किरदार में नजर आए थे।
शोक
गमगीन हैं साथी कलाकार
दीपेश के साथ टीका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने एक समाचार पोर्टल से बातचीत में कहा कि वह कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं क्योंकि अब कुछ कहने के लिए बचा नहीं है। वैभव इस खबर से स्तब्ध हैं।
दीपेश की को-स्टार चारुल मलिक ने कहा कि वह कल ही उनसे मिली थीं।
FIR फेम कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर अपने शो के दिनों को याद किया और लिखा कि दीपेश सभी से प्यार से मिलते थे।