अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता ऋतुराज सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 59 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
बताया जा रहा है कि ऋतुराज का निधन दिल का दौरा पड़ने से वजह से हुआ है। अभिनेता की मौत की खबर की पुष्टि उनके दोस्त अमित बहल ने की है।
ऋतुराज को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था।
बयान
जानिए ऋतुराज के करीबी दोस्त ने क्या कहा
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतुराज के करीबी दोस्त अमित ने कहा, "हां, यह सच है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। ऋतुराज को कुछ समय पहले अग्न्याशय (पेनक्रियाज) के इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घर लौटने के बाद उन्हें कुछ हृदय संबंधी समस्याएं हुईं और उनका निधन हो गया।"
प्रशंसक अभिनेता की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
ऋतुराज
ऐसा रहा ऋतुराज का फिल्मी सफर
ऋतुराज ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में आए टीवी शो 'बनेगी अपनी बात' के जरिए की थी। इसके बाद उन्होंने 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई' और 'आहट और अदालत' जैसे कई शो में काम किया।
पिछले कुछ दिनों से उन्हें 'अनुपमा' में देखा जा रहा था।
वह शाहरुख खान के साथ 'डर' और 'बाजीगर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आए थे।
इसके अलावा ऋतुराज 'मेड इन हेवन' और 'बंदिश बैंडिट्स' जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे।