ऑस्कर में संबोधन नहीं दे पाएंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की, अकैडमी ने ठुकराया निवेदन
क्या है खबर?
बीते एक साल में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की का हर समारोह में खुली बाहों से स्वागत हो रहा है।
वह कई फिल्म फेस्टिवल और पुरस्कार समारोहों में संबोधन दे चुके हैं।
अब सबकी नजरें साल के सबसे बड़े पुरस्कार समारोह ऑस्कर पर थीं। जेलेंस्की ने ऑस्कर में वर्चुअल स्पीच देने के लिए अकैडमी से निवेदन किया था।
अब खबर है कि अकैडमी ने जेलेंस्की के इस निवेदन को ठुकरा दिया है।
खबर
अकैडमी ने ठुकराई मांग
द वेरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की की ओर से ऑस्कर पुरस्कार समारोह में उनके वर्चुअल तरीके से संबोधित करने की अपील की गई थी। हालांकि, कॉमेडियन से राजनेता बने जेलेंस्की की यह अपील ठुकरा दी गई।
यह लगातार दूसरे साल ऑस्कर में जेलेंस्की की मांग ठुकराई गई है।
इससे पहले वह प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल, वेनिस फिल्म फेस्टिवल और हाल में हुए ग्रैमी अवॉर्ड में अपना संबोधन दे चुके हैं।
बयान
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में कही थी यह बात
हाल ही में संपन्न हुए बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के आगाज के दौरान भी जेलेंस्की ने अपना संबोधन दिया था। उनकी उपस्थिति पर सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया था।
अपने भाषण में उन्होंने कहा था, "सिनेमा हर सीमाओं और दीवारों के पार जा सकता है। चाहे वह दीवार असल में हो या फिर वैचारिक। मेरे लिए यह बहुत प्रतीकात्मक है। आज रूस सभ्यता और तानाशाही के बीच ऐसी ही एक दीवार बना रहा है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्कर समारोह का आयोजन अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेज करती है। यह एक संस्था है जो दुनियाभर की फिल्मों में कला और तकनीक के लिए काम करती है।
रूस-यूक्रेन युद्ध
एक साल से ज्यादा समय से जारी है युद्ध
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध फरवरी, 2022 से जारी है, यानी कि इसको एक साल से भी लंबा वक्त हो चुका है।
इस दौरान वैश्विक समुदाय ने कई मौकों पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध को समाप्त करने की मांग की है, लेकिन यूक्रेन पर हमले अभी भी जारी हैं।
इस युद्ध में दोनों तरफ हजारों सैनिकों की मौत हुई है और लाखों यूक्रेनी नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है। युद्ध के चलते रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।
ऑस्कर
13 मार्च को होगा ऑस्कर का प्रसारण
इस बार का ऑस्कर समारोह भारत के लिए खास है।
'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में नामांकन मिला है।
निर्देशक गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म 'द एलेफैंट विस्परर्स' ऑस्कर के लिए नामांकित हुई है।
इसके अलावा शौनक सेन की डॉक्युमेंटरी 'ऑल दैट ब्रीद्स' भी ऑस्कर की रेस में शामिल है।
भारतीय दर्शक इस समारोह को 13 मार्च सुबह 5:30 बजे से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।