करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल 55 मेहमान हुए कोरोना संक्रमित- रिपोर्ट
मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने 25 मई को ही अपना 50वां जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए उन्होंने एक शानदार पार्टी दी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे मेहमान बनकर शामिल हुए थे। करण की पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब सुनने में आ रहा है कि करण की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए उनके 55 मेहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।
कोरोना संक्रमितों में इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों का नाम शामिल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, करण की पार्टी में शामिल हुए उनके कम-से-कम 50 से 55 मेहमान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। कौन-कौन से कलाकार कोरोना की चपेट में आए हैं, इसको लेकर भी कुछ नहीं बताया गया है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कोरोना संक्रमितों में इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों का नाम शामिल हो सकता है।
पार्टी में शामिल हुईं हीरोइन से कार्तिक आर्यन को हुआ कोरोना- सूत्र
सूत्र ने कहा, "बॉलीवुड इंडस्ट्री से करण के कई दोस्त पार्टी में शामिल होने के बाद कोरोना संक्रमित हो गए। हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वे कोरोना की चपेट में आ गए।" सूत्र ने आगे कहा, "कार्तिक आर्यन जो करण की पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, वह इंडस्ट्री की एक हीरोइन से संपर्क में आने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए। यह हीरोइन करण की पार्टी का हिस्सा थीं, जिसके साथ अभिनेता ने फिल्म का प्रचार किया था।"
कार्तिक ने हाल में दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी
कार्तिक ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा है, कोरोना से रहा नहीं गया।' यह इस साल दूसरी बार है, जब कार्तिक कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे पहले 22 मार्च को उन्होंने प्लस साइन के साथ अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'पॉजिटिव हो गया, दुआ करो।'
यहां देखिए कार्तिक आर्यन का पोस्ट
करण की पार्टी में शामिल हुए ये सितारे
करण की पार्टी को अंधेरी में यशराज स्टूडियोज के अंदर आयोजित किया गया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सितारों का बड़ा जमावड़ा लगा। अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, तब्बू, ट्विंकल खन्ना, सोनाली बेंद्रे, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन और जूही चावला जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने भी अपनी भागीदारी निभाई। सैफ अली खान और करीना कपूर को भी पार्टी में देखा गया था।
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,76,817 हो गई है। इनमें से 5,24,692 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24,052 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के नए मामलों में मामूली तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को पत्र लिखा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'कुछ कुछ होता है' के जरिए करण ने निर्देशन में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माय नेम इज खान' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।