DU Admissions 2019: नए सेशन में शुरू होंगे 30 नए कोर्स, कुछ कॉलेजों में बढ़ी सीटें
अगर आप इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आएं हैं। हाल में DU में शैक्षिक मामलों को देखने वाली अकादमिक काउंसिल (AC) की मीटिंग हुई हैं जिसमें एक तरफ शिक्षकों के लिए UGC रेगुलेशन-2018 पास किया गया है वहीं दूसरी ओर लगभग 30 नए विषयों को मंजूरी दी गई हैं जो शैक्षिक सत्र 2019-20 से शुरू किए जाएंगे। आइए जानें पूरी खबर।
कुछ कॉलेजों को दिए गए वोकेशनल कोर्स
नए विषयों के अतिरिक्त कुछ कॉलेजों को वोकेशनल कोर्स दिए गए हैं जिनको छात्र पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में पढ़ सकते हैं। DU के विभिन्न विभागों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर लगभग 30 नए कोर्सेज को जोड़ा जाएगा। DU के कुछ कॉलेजों ने अपने लिए नए कोर्सेज की मांग की थी, अब उन्हें वे कोर्स दे दिए गए हैं। इसी शैक्षिक सत्र से कॉलेज को दिए गए कोर्स शुरू किए जाएंगे।
ये वोकेशनल कोर्सिज हुए पास
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज को मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग, मल्टीमीडिया कंटेंट लर्निंग (M वोकेशनल), कम्यूनिकेशन एंड मास मीडिया प्रोडक्शन, कम्यूनिकेशन एंड मास मीडिया (M वोकेशनल) और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज एंड इंश्योरेंस और रिटेल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कोर्स दिए हैं।
कुछ कॉलेजों ने की सीटें बढ़ाने की मांग
इसके साथ ही कुछ कॉलेजों ने ऑनर्स और प्रोग्राम में अपने यहां सीटें बढ़ाने के लिए भी आवेदन किया था, उनकी इस मांग को भी मंजूरी दे दी गई है। DU की अकादमिक काउंसिल के सदस्य प्रो .हंसराज 'सुमन' ने बताया है कि AC मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इन निर्णयों में एक UGC रेगुलेशन-2018 का पास होना है। इसके पास होने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति और पदोन्नति के लिए विश्वविद्यालय ऑडिनेंश बन जाएगा।
कितनी सीटें बढ़ीं
DU के अनुसार मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार हंसराज कॉलेज की BA प्रोग्राम में 40 सीटों को बढ़ाकर 200 कर दी गई हैं। इसी तरह से अदिति महाविद्यालय में B.Com प्रोग्राम में 55 सीटों को बढ़ाकर 80 सीटें कर दी गई हैं और इसी कॉलेज में B.Com ऑनर्स की 45 सीटों को बढ़ाकर 92 सीट कर दी गई हैं। महर्षि वाल्मीकि कॉलेज में M.Ed में 50 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।