12वीं के बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट कार्यक्रम है अच्छा करियर विकल्प, जानिए इसके बारे में सबकुछ
12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में अधिकांश उम्मीदवार प्रबंधन के क्षेत्र को चुनते हैं। इस क्षेत्र में कई स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन वर्तमान समय में इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है। ये 5 वर्षीय कोर्स उम्मीदवारों को प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि इस कोर्स की खासियत क्या है और ये करियर विकास में किस तरह मददगार साबित हुआ है।
क्या है इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट कार्यक्रम?
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) स्नातक (BBA) और स्नातकोत्तर (MBA) को मिलाकर डिजाइन किया गया है। कार्यक्रम के पहले 3 साल बुनियादी बातों को सीखने और एक मजबूत आधार निर्माण के लिए समर्पित है, जबकि आखिरी 2 वर्ष व्यवासियक कौशल में महारत हासिल करने और प्रबंधन बनाने के लिए समर्पित हैं। जब नए लोग सीधे MBA में दाखिला लेते हैं तो उन्हें ये चुनौतीपूर्ण लगता है, लेकिन IPM पाठ्यक्रम में बुनियादी से लेकर उच्च स्तर का ज्ञान दिया जाता है।
किसे मिल सकता है प्रवेश?
इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें 12वीं पास उम्मीदवार दाखिला ले सकते हैं, जबकि सामान्य MBA कार्यक्रम में स्नातक के बाद ही प्रवेश मिलता है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विज्ञान, तकनीकी, गणित, इंजीनियरिंग (STEM) के साथ मैनेजमेंट कोर्स को जोड़ना है। ऐसे में किसी भी संकाय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के पात्र हो जाते हैं।
करियर विकास में किस तरह है मददगार?
IPM एक अभिनव दोहरा डिग्री कार्यक्रम है, जो करियर विकास के लिए प्रबंधकीय और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक है। इस कार्यक्रम में नेतृत्व, संचार, मानसिक स्वास्थ्य, आलोचनात्मक सोच, टीम नेतृत्व आदि कौशल आधारित कार्यशालाएं भी शामिल हैं, जो छात्रों को नौकरी बाजार के लिए तैयार करती है। इस पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों को विशेष क्षेत्र में ज्ञान हासिल करने का भी मौका मिलता है। इस कार्यक्रम के बाद उम्मीदवारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सुनहरे अवसर मिलते हैं।
इन शीर्ष संस्थानों में ले सकते हैं प्रवेश
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर, IIM रांची, IIM जम्मू, IIM बोधगया, IIM रोहतक, IIFT दिल्ली और अन्य प्रमुख बिजनेस स्कूलों द्वारा 5 वर्षीय IPM कार्यक्रम की पेशकश की जाती है। इन संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट (IPMAT) परीक्षा का आयोजन होता है। इस बार परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हुई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।