LOADING...
गूगल ने अपने AI मोड में जोड़े ये नए 5 फीचर्स
गूगल ने AI मोड में जोड़े नए फीचर्स (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने अपने AI मोड में जोड़े ये नए 5 फीचर्स

Aug 22, 2025
06:01 pm

क्या है खबर?

गूगल ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्च फीचर 'AI मोड' में 5 नए फीचर्स को जोड़ा है। जुलाई में भारत में लॉन्च होने के बाद अब इसे 180 देशों तक विस्तार दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर्स सर्च को साधारण टूल से अधिक स्मार्ट बनाएंगे। अब यह संदर्भ, पसंद और कार्यों को इंसानों के समान समझकर रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

#1

रेस्टोरेंट बुकिंग हुई आसान

AI मोड का सबसे बड़ा अपडेट रेस्टोरेंट बुकिंग की सुविधा है। इसमें यूजर केवल अपनी पसंद की तारीख, समय, व्यंजन या स्थान बताएंगे और यह कई प्लेटफॉर्म्स पर रीयल-टाइम उपलब्धता जांचकर सीधा सुझाव देगा। इससे यूजर्स को अलग-अलग साइट्स पर जानकारी खोजने की परेशानी नहीं होगी। यह फीचर बाहर खाने की योजना को आसान और तेज बनाता है, जिससे लोग कुछ ही सेकंड में टेबल बुक कर सकते हैं।

#2

टिकट और अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग

गूगल का मानना है कि AI मोड केवल खाने तक सीमित नहीं रहेगा। जल्द ही इसमें इवेंट टिकट बुक करने, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और स्थानीय कामों को संभालने की सुविधा भी शामिल होगी। कंपनी का लक्ष्य है कि सर्च केवल जानकारी देने वाला साधन न रहकर एक सक्रिय सहायक बने। इस फीचर से यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई जरूरी सेवाओं का फायदा मिलेगा और उनका समय और मेहनत बचेगा।

#3

निजी सुझाव और आसान शेयरिंग 

गूगल का AI मोड अब यूजर की पसंद देखकर खास सुझाव देगा। यह पुराने मैप्स, खोज और चैट के आधार पर नए रेस्टोरेंट या कैफे बताएगा। अभी यह सुविधा खाने-पीने तक ही है, लेकिन आगे इसे लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों में भी बढ़ाया जाएगा। इसमें नया 'शेयर' बटन भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर अपने दोस्तों और परिवार के साथ प्लान तुरंत शेयर कर पाएंगे और फैसला लेना आसान होगा।