8वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्रों को मिल रही 30,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप
LIC HFL विद्याधन स्कॉलरशिप भारत में वंचित छात्रों की शिक्षा को स्पोर्ट करने के लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम का उद्देश्य कम आय के परिवार के छात्रों की मदद करना है। इसके तहत 8वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आइए जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
LIC HFL विद्याधन स्कॉलरशिप 2019 के लिए छात्र 31 दिसंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें पहले मेरिट और वित्तीय जरूरत के आधार पर आवेदनों पर विचार किया जाएगा। उसके बाद छात्रों को फोन करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं, जिनके परिवार की आय तीन लाख सालाना से ज्यादा न हो। इसके साथ ही कठिन परिस्थिति से जूझ रहे छात्र जैसे दिव्यांग, गंभीर बीमारी से परेशान छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, ITI डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुेशन वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अपनी परीक्षा में 65% नंबर प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य हैं।
स्कॉलरशिप के तहत मिलेगा ये
इस स्कॉलरशिप में 8वीं, 9वीं और 10वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 10,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं 11वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्रों को 15,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रेजुएशन और अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम करने वाले छात्रों को 20,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को 30,000 रुपये दिए जाएंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको जिस क्लास के लिए आवेदन करना है, उसके लिए दी गई लिंक Apply Online पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें आप अपनी फेसबुक आईडी या जीमेल आईडी से लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं। हम आपको को सलाह देंगे कि अपने द्वारा भरी हुई सारी जानकारी एक बार जांच लें।
यहां से करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।