इंजीनियरिंग छात्र उठाएं इन स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ, मिलेगी आर्थिक सहायता
क्या है खबर?
भारत में कई छात्र 12वीं के बाद करियर विकल्प के रूप में इंजीनियरिंग के क्षेत्र को चुनते हैं।
इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रतिष्ठित संस्थान से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) कोर्स करना होता है।
कई छात्र सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं, लेकिन कुछ छात्र आर्थिक परेशानी के चलते अच्छे कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पाते।
ऐसे में आइए छात्रों के लिए संचालित हो रही विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं के बारे में जानते हैं।
#1
रतन टाटा स्कॉलरशिप
ये स्कॉलरशिप टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट के द्वारा दी जाती है।
इसके तहत प्रत्येक साल 20 भारतीय छात्रों को न्यूयॉर्क में कॉर्नेल विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री हासिल करने का मौका दिया जाता है।
इसमें छात्रों की ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और यात्रा की लागत को शामिल किया जाता है।
माध्यमिक शिक्षा पूरी करने वाले और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
#2
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) भारत में इंजीनियरिंग छात्रों को कई स्कॉलरशिप प्रदान करती है।
ये विशेष रुप से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के लिए संचालित की जाती है।
इस स्कॉलरशिप में भारत में रहने वाले और बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दी जाने वाले स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए भारत के मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक होना अनिवार्य है।
#3
VIT यूनिवर्सिटी इग्नाइट स्कॉलरशिप
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) द्वारा ये स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।
इसके माध्यम से पूरे पाठ्यक्रम की ट्यूशन फीस का 25 से लेकर 100 प्रतिशत हिस्सा कवर किया जाता है।
इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल वही उम्मीदवार ले सकते हैं, जिन्होंने VIT से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की हो।
इसके साथ ही छात्रों के पास को-करिकुलर एक्टिविटी और खेलों में उत्कृष्टता के साथ मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
#4
NTPC स्कॉलरशिप स्कीम
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) इस स्कॉलरशिप के माध्यम से ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
इसमें उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,500 रुपये प्रदान किए जाते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) में उच्च रैंक हासिल करने वाले छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको भारतीय संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना होगी।
#5
LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप
LIC गोल्ड जुबली स्कॉलरशिप के तहत उन छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है जो आर्थिक रुप से कमजोर और पिछड़े वर्ग से हैं।
इसमें उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,000 रुपये तक मासिक भत्ता दिया जाता है। यह आर्थिक सहायता टेक्निकल ट्रेनिंग लेने के लिए प्रदान की जाती है।
इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवारों का शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर होना चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम, मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप, IET इंडिया स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।