Page Loader
B.Pharma करके संवारे अपना भविष्य, होते हैं कई करियर विकल्प

B.Pharma करके संवारे अपना भविष्य, होते हैं कई करियर विकल्प

Jun 30, 2019
10:52 am

क्या है खबर?

12वीं पास करने के बाद करियर के लिए मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिस में आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक B.Pharma भी है। B.Pharma पाठ्यक्रम में आप आगे की पढ़ाई करके काफी अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में B.Pharma में करियर कैसे बनाएं, ये बताएंगे। आइए जानें।

#1

12वीं के बाद करें ये पाठ्यक्रम

बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharma) भारत में स्नातक स्तर पर दी जाने वाली एक शैक्षणिक डिग्री है। फार्मासिस्ट के रूप में काम करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए यह योग्यता होना आवश्यकता है। यदि छात्र भारत में फार्मेसी पर उच्च अध्ययन को आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक हैं, तो वे M.Pharma (मास्टर ऑफ फार्मेसी) कर सकते हैं। इसके साथ ही आप D.Pharma और डॉक्टरेट स्तर पर Phd कर सकते हैं।

जानकारी

B.Pharma करने के लिए होनी चाहिए ये पात्रता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B.Pharma में प्रवेश लेने के लिए छात्र ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित/बायोलॉजी के साथ 12वीं उत्तीर्ण किया होना चाहिए। इसके साथ ही योग्यता परीक्षा में छात्रों को न्यूनतम 50% नंबर प्राप्त करने होते हैं।

#4

सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में कर सकते हैं नौकरी

पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद छात्रों को बहुत सारे अवसर प्रदान होते हैं। छात्र फार्मास्युटिकल कंपनी में काम कर सकते हैं या फार्मासिस्ट के रूप में अभ्यास कर सकते हैं। पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में छात्रों के लिए बड़ी संख्या में अवसर उपलब्ध हैं। स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद आप सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट मेडिकल दुकानों और प्राइवेट अस्पतालों/क्लीनिकों में काम कर सकते हैं। आप अपनी खुद की कंसल्टेंसी और मेडिकल शॉप भी शुरू कर सकते हैं।

#5

मार्केटिंग, क्लिनिकल रिसर्च आदि में बनाएं करियर

रिसर्च के लिए उपकरण और मशीन बनाने वाली दवा कंपनियों की बिक्री विभाग में एक बड़े अवसर होते हैं। ये कंपनियां अपने मार्केटिंग और बिक्री के लिए MR, प्रोजेक्ट आदि के रूप में स्नातक रखती हैं। हाल ही में क्लिनिकल रिसर्च ने B.Pharma स्नातकों के लिए मेडिकल अंडरराइटर, CRO, डेटा सत्यापन सहयोगी, क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट आदि के लिए भी नौकरियों के दरवाजे खोल दिए हैं।

#6

इन कॉलेजों में लें प्रवेश

किसी भी क्षेत्र में एक अच्छा करियर बनाने के लिए जरुरी है कि आप एक कॉलेज में प्रवेश लें। B.Pharma के लिए राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER), जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉजी (ICT) मुंबई, JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी ऊटी आदि कई टॉप कॉलेज है, जिसमें प्रवेश लेकर आप एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। ये B.Pharma और D.Pharm, M.Pharma, D.Pharm (PB), PG डिप्लोमा पाठ्यक्रम और Phd प्रदान करता हैं।