DU Admission: पिछले साल की अपेक्षा में कम हुए आवेदन, BA ऑनर्स इंग्लिश टॉप पर
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निकल चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म भरे हैं, उन्हें अब कट ऑफ लिस्ट का इंतजार होगा। लगभग 61,500 UG सीटें और चार हजार से भी ज्यादा स्पोर्ट्स ECA समेत बाकी कोटा की UG सीटों पर प्रवेश लेने के लिए 2,58,388 आवेदन भरे गए हैं। पिछले साल यानी 2018 की अपेक्षा इस साल आवेदन पत्र कम भरे गए हैं। आइए जानें पूरी खबर।
साल 2018 में हुए थे इतने आवेदन
अगर हम साल 2018 की बात करें, तो 2018 में DU में प्रवेश के लिए 2,78,574 आवेदन भरे गए थे और इस साल कम आवेदन पत्र भरे गए हैं, जबकि EWS कोटे के कारण इस साल लगभग 5,600 सीटें बढ़ी हैं। बता दें कि DU की पहली कटऑफ लिस्ट 28 जून, 2019 को जारी की जाएगी। हालांकि 27 जून, 2019 की रात भी DU द्वारा कटऑफ जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इतने लड़कों और लड़कियों ने किया आवेदन
UG के लिए भरे गए 2,58,388 आवेदनों में से जनरल के 1,52,478, अन्य पिछड़ा वर्ग के 55,457, अनुसूचित जाति के 34,262, अनुसूचित जनजाति के 7,100 और EWS के लिए 9,091 आवेदन आए हैं। इनमें लड़कियों की संख्या 1,29,753 और लड़कों की संख्या 1,28,634 हैं। वहीं थर्ड जेंडर से सिर्फ एक उम्मीदवार है, जिसने EWS के लिए आवेदन किया है। इस साल लगभग 20 हजार कम आवेदन भरे गए हैं, जबकि सीटों में 10% की बढ़ोत्तरी हुई हैं।
BA ऑनर्स इंग्लिश के लिए हुए सबसे अधिक आवेदन
पिछले साल की तरह इस साल भी BA ऑनर्स इंग्लिश 1,42,970 आवेदकों के साथ सबसे टॉप पर है। इस साल छात्रों के बीच पॉलिटिकल साइंस का क्रेज भी देखने को मिला। इसके लिए 1,30, 240 छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं तीसरे नंबर पर BA प्रोग्राम है, जिसके लिए 1,25,519 छात्रों ने आवेदन फॉर्म भरा है। हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा CBSE के छात्रों ने आवेदन किया है।
03 जुलाई से होगी प्रवेश परीक्षा
DU में प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई, 2019 से शुरू हो जाएंगी। इससे पहले प्रवेश परीक्षा 30 जून, 2019 से शुरू होनी थी। नए शेड्यूल के अनुसार अब नौ UG, 73 PG और M.Phil, Phd के लिए प्रवेश परीक्षा 03 जुलाई, 2019 से 8 जुलाई, 2019 तक होगी। वहीं मैनेजमेंट के तीन प्रोग्राम के लिए 06 जुलाई, 2019 को दो शिफ्ट में होगी। PG की 10,500 सीटों के लिए 1,31,129 आवेदन और M.Phil, Phd के लिए 20,862 आवेदन भरे गए हैं।