रेलवे भर्ती 2020: अप्रेंटिस के 2,000 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने पूर्वी रेलवे में 2,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि इससे पहले मार्च- अप्रैल में इसके लिए आवेदन किए जा चुके थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लाकडाउन को देखते हुए अब RRC ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। अगर आप पहले किन्हीं कारणों से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे तो आपके पास अभी एक और मौका है।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू हो गई है और 9 जुलाई तक चलेगी। इससे पहले प्रक्रिया 6 मार्च से 5 अप्रैल तक चली थी। बता दें कि पूर्वी रेलवे में 2795 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें हावड़ा मंडल के 659, सियालदह के 526, मालदा के 101, आसनसोल के 412, कांचरापारा कार्यशाला के 206, लीलुआ कार्यशाला के 204 और जमालपुर कार्यशालाल के 684 पद शामिल हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फीस का भुगतना भी करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी को 100 रुपये शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से किया जाएगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें, क्योंकि योग्य उम्मीदवारों का आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम सम कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 8वीं और 10वीं पास कर चुके लोग ही योग्य हैं। साथ ही उनके पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इतना ही नहीं उनकी आयु सीमा 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.com पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको नोटिस बोर्ड विकल्प दिखाई देगा। उस पर टैप करें। उसके बाद इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। उसमें दिए गए सभी निर्देशों को पढ़कर न्यू रजिस्ट्रेशन पर टैप करें। इसके बाद सभी विवरण दर्ज कर पहले रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन सबमिट करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
रेलवे भर्ती 2020 की आधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां टैप करें और रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां टैप करें।