Mass Commmunication में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए चुनें ये कॉलेज, मिलेगी अच्छी नौकरी
आज के समय में ज्यादातर युवा एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं। Mass Communication एक ऐसा क्षेत्र हैं, जिसमें आप अच्छी नौकरी कर सकते हैं। Mass Communication में आप स्नातक भी कर सकते हैं। लेकिन कुछ पद ऐसे होते हैं जिनके लिए स्नातकोत्तर (PG) करना होता है। एक अच्छी नौकरी के लिए जरूरी है कि आप अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करें। हमने यहां Mass Communication में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए टॉप पांच कॉलेज बताएं हैं। आइए जानें।
IIMC है काफी लोकप्रिय कॉलेज
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) की स्थापना सन 1965 में हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIMC, भारत के प्रमुख जनसंचार (Mass Communication) कॉलेजों में से एक है। यह पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित (Funded) है। IIMC में प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन पास करना होगा। ये मीडिया स्कूल प्रिंट पत्रकारिता, विज्ञापन और PR, रेडियो, टीवी पत्रकारिता आदि में स्नातकोत्तर डिप्लोमा सर्टिफिकेशन प्रदान करता है।
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन भी है एक बेहतर विकल्प
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन (SIMC), पुणे की स्थापना सन 1990 में हुई थी। SIMC का नाम Mass Communication के टॉप के कॉलेजों में आता है। इस कॉलेज में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और मीडिया उपकरण के साथ-साथ अत्यधिक अनुभवी और विशेषज्ञ शिक्षक भी हैं। ये कॉलेज MA (Mass Communication) और MBA (Communication Management) जैसे कोर्स प्रदान करता है। ये कॉलेज काफी महंगा है। इस कॉलेज में ये दोनों पाठ्यक्रम करने में लगभग पांच लाख रुपये प्रति वर्ष का खर्चा आएगा।
एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म भी है एक अच्छा कॉलेज
एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई की स्थापना सन 1994 में हुई थी। फिर सन 2000 में इसे चेन्नई में स्थानांतरित कर दिया गया था। बता दें कि एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म सिर्फ भारतीय छात्रों के बीच ही नहीं बल्कि विदेशी छात्रों के बीच भी काफी प्रसिद्ध है। यह प्रिंट, न्यू मीडिया, टेलीविज़न और रेडियो में विशेषज्ञता (Specializations) के साथ-साथ मास कम्युनिकेशन में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम भी प्रदान करता है। इसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड की हमेशा सराहना की जाती है।
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन से करें PG
देश में मीडिया की पढ़ाई के लिए एक और प्रतिष्ठित कॉलेज जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन (XIC) है। ये मुंबई सेंट जेवियर्स कॉलेज सोसाइटी ट्रस्ट की एक स्वायत्त इकाई (Autonomous Unit) है। छात्रों के बीच इस कॉलेज की काफी मांग रहती है। यह कॉलेज अपने इंफ्रास्ट्रक्चर, अच्छी फैकल्टी और प्रोडक्शन में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के कारण बहुत अधिक मांग में रहता है। ये पत्रकारिता और जनसंचार, फिल्म, टीवी, विज्ञापन और PR में सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान कराता है।
AJKMCRC भी है काफी लोकप्रिय
एजे किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (AJKMCRC), जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज का नाम इसके संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष अनवर जमाल किदवई के नाम पर रखा गया है। ये मीडिया की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थान है। AJKMCRC मास कम्युनिकेशन, कन्वर्जेंट जर्नलिज्म, डेवलपमेंट कम्युनिकेशन और विज़ुअल इफेक्ट्स एंड एनिमेशन में MA पाठ्यक्रम प्रदान करता है। साथ ही ये PG डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है। ये PHD के लिए एवेन्यू भी प्रदान करता है।