इन किताबों को पढ़ने से भविष्य में मिलेगी काफी मदद, छात्रों के लिए है उपयोगी
कहा जाता है किताबें आपकी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं और किताबों से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। हर साल 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक डे के तौर पर मनाया जाता है। इसे कॉपीराइट डे भी कहा जाता है। चाहे छात्र हो या कोई और सभी के लिए किताबें पढ़ना उपयोगी होता है। आज हमने इस लेख में कुछ ऐसी किताबें बताईं हैं जो एक अच्छा करियर बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं। आइए जानें।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की ये किताब है काफी उपयोगी
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा लिखी इग्नाइटेड माइंड्स को सभी छात्रों को पढ़ना चाहिए। ये किताब छात्रों के लिए काफी उपयोगी है। इस किताब में बताया गया है कि लोगों को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें उन सपनों के पूरा होने पर भरोसा रखना चाहिए। ये किताब पढ़ने से उन छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिनको लगता है कि वे अपने जीवन में ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे। आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं।
जुगाड़ इनोवेशन है बहुत फायदेमंद
भारत ऐसा देश है, जिसमें लोग जुगाड़ करके अपना काम कर ही लेते हैं। कैंब्रिज के प्रोफेसर जयदीप प्रभु, अमेरिका के नवाचार से जुड़ी स्ट्रेटजी तैयार करने वाले नवी रादजू और अमेरिका एवं मुंबई में स्थित एक बाजार परामर्श कंपनी चलाने वाली सिमोन आहूजा ने जुगाड़ इनोवेशन किताब लिखी है। इसमें बताया गया है कि भारतीयों की तरह जुगाड़ करके नए तरीके निकाल सकते हैं। इससे कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इसे अमेजन से ले सकते हैं।
द फाउंटेनहेड भी है अच्छी किताब
द फाउंटेनहेड में बताया गया है कि कुछ लोग उसमें संतुष्ट हो जाते हैं, जो उन्हें मिलता है। वहीं कुछ लोग अपने जीवन को आकार देते हैं। ये किताब छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है। इससे आपको अपने जीवन को आकर देने में प्रोच्साहन मिलेगा।
थिंकिंग फास्ट एंड स्लो पढ़ें
प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार के विजेता डैनियल कहमैन ने थिंकिंग फास्ट एंड स्लो किताबें पढ़ी हैं। ये किताब हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस के बारे में फैसले लेने वाले स्किल को बेहतर बनाने पर आपका ध्यान केंद्रित करती है। ये किताब बहुत सरल तरीके से लिखी गई है और इसमें दिया गया मैसेज आपको बहुत आसानी से समझ आ जाएगा। इसे भी अमेजन से खरीदा जा सकता है।