DU: फेल होने के कारण छात्र कर रहे भूख हड़ताल, कराना चाहते हैं कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के गणित विभाग से मास्टर कर रहे छात्रों ने बुधवार यानी कि 06 मार्च, 2019 को भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सेमेस्टर परीक्षा में 40 में से 35 छात्र फेल हो गए हैं।
छात्रों के शिकायत करने पर भी कुलपति योगेश त्यागी ने कथित तौर पर उनकी शिकायतों को नहीं सुना था।
छात्र 14 फरवरी, 2019 से प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
छात्र
छात्रों ने किया ये दावा
जब प्रशासन ने ये वादा किया कि वो 27 फरवरी, 2019 तक मामले को हल कर देंगे, तब छात्रों ने भूख हड़ताल बंद कर दी थी।
छात्रों ने आरोप लगाया कि उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किए बिना ही उन्हें बताया गया कि उनके सिर्फ 2 या 3 नंबर ही बढ़ें हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दावा किया कि उन्हें विभाग से जबरन हटा दिया गया है।
जानकारी
छात्र देखना चाहते हैं अपनी उत्तर पुस्तिका
आपको बता दें कि छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को देखने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही छात्र अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक पूरक परीक्षा प्रणाली (Supplementary Examination System) की भी मांग कर रहे हैं।
बयान
क्या कहा DU के रजिस्ट्रार ने
एक छात्र ने कहा कि जब हम लगातार प्रशासन के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे परेशान नहीं हैं।
हम एक स्वतंत्र न्यायाधीश समिति द्वारा पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रजिस्ट्रार टीके दास ने कहा, "मैं व्यस्त था, मैंने प्रॉक्टर और सामाजिक कल्याण के डीन से छात्रों से मिलने के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं आए। अगर वे आते तो हम कुछ करते।