शिक्षक दिवस: जानिए कब और कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरूआत और इसका महत्व
क्या है खबर?
भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
बता दें कि शिक्षक को समर्पित यह दिवस हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है, जो एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ स्कॉलर थे और उन्होनें भारत की शिक्षा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आइए जानते हैं कि इस दिवस की शुरुआत कैसे हुई और इसका क्या महत्व है।
इतिहास
कुछ इस तरह हुई शिक्षक दिवस को मनाने की शुरूआत
देशभर में शिक्षक दिवस मनाने की शुरूआत 05 सितंबर 1962 में हुई थी, जब अपने जन्मदिन पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन अपने कार्यालय पहुंचे थे और वहां मौजूद उनके कुछ छात्र इस दिन को खास अंदाज में मनाना चाहते थे।
हालांकि, तब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस आयोजित करने का सुझाव दिया।
इस तरह भारत में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा।
परिचय
बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
5 सितंबर 1888 में तमिलनाडु में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है।
राधाकृष्णन ने फिलॉसफी में एमए किया। इसके बाद उन्होंने 40 साल तक एक शिक्षक के रूप में कार्य किया।
फिर 1949-1952 तक वह मास्को में बतौर भारतीय राजदूत रहे और 1952 में भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने। इसके बाद राधाकृष्णन को भारत रत्न से सम्मानित किया और उन्होने 1962-1967 तक राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला।
महत्व
जीवन में शिक्षक का होना है बहुत जरूरी
शिक्षक दिवस के महत्व को शब्दों में बयां करना इतना आसाना नहीं है क्योंकि एक शिक्षक अपने छात्रों को सही भविष्य और सही रास्ते पर चलना सिखाता है। इसी के साथ वे छात्रों को अच्छे गलत की समझ सिखाते हैं।
ऐसे में छात्रों के लिए शिक्षक दिवस अपने शिक्षकों के परिश्रमों का धन्यवाद करने का मौका होता है। इसलिए यह दिन शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों के लिए बेहत खास माना जाता है।
जानकारी
इन देशों में भी मनाया जाता है शिक्षक दिवस
भारत के अलावा अलग-अलग देशों में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन इन देशों में शिक्षक दिवस अलग-अलग समय पर मनाया जाता है।
बता दें कि चीन में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहीं, अमेरिकी में मई के पहले हफ्ते के मंगलवार, ईरान में 2 मई, ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार, ब्राजील में 15 अक्टूबर और पाकिस्तान में 5 अक्टूबर और थाईलैंड में 21 नवंबर को दिवस दिवस मनाया जाता है।
सेलिब्रेशन
कई तरह से अपने शिक्षक के लिए खास बनाया जा सकता है शिक्षक दिवस
हम जानते हैं कि 'शिक्षक दिवस' सभी विद्यार्थियों के लिए खास है, लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण इस दिन के लिए तैयारियां करना थोड़ा मुश्किल है।
हालांकि, अगर कोई शिक्षक आपके घर के नजदीक है तो आप उनको हैंडमेड फोटो एल्बम, कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स और ग्रिटिंग कार्ड्स जैसे तोहफे दे सकते हैं।
इसके अलावा, आप चाहें तो सोशल मीडिया के जरिए शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश भेज सकते हैं।