Page Loader
शिक्षक घर बैठकर ऐसे कर सकते हैं छात्रों की मदद

शिक्षक घर बैठकर ऐसे कर सकते हैं छात्रों की मदद

Mar 27, 2020
08:31 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य कई परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षक और सभी छात्र घर पर ही हैं। छात्रों को अपनी पढ़ाई और परीक्षाओं को लेकर काफी चिंता है कि वे तैयारी कैसे करेंगे। वहीं शिक्षक भी सिलेबस आदि को लेकर काफी परेशान हैं। लेकिन घर पर रहकर भी शिक्षक अपने छात्रों की मदद कर सकते हैं। आइए जानें कैसे करें छात्रों की मदद।

#1

यूट्यूब चैनल बनाएं

शिक्षक घर पर रहकर कई तरह से छात्रों की मदद कर सकते हैं। इससे उनका समय भी अच्छी तरह से निकलेगा और छात्रों की मदद भी हो जाएगी। आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। जिस पर आप किसी भी सिलेबस से संबंधित रिकॉर्ड की हुई वीडियो डाल सकते हैं। इससे आपको भी एक नया अनुभव मिलेगा और जो छात्र बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें घर पर पढ़ने में मदद मिलेगी।

#2

अपने द्वारा बनाए हुए नोट्स शेयर करें

आप जिस स्कूल में पढ़ाते हैं, उस स्कूल के छात्रों के लिए नोट्स बना सकते हैं। उन नोट्स को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और वाट्स ऐप के माध्यम से छात्रों को शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप छात्रों को मेल भी कर सकते हैं। इससे उन्हें पढ़ने में काफी मदद मिलेगी और वे सिलेबस भी समय पर पूरा कर पाएंगे। स्कूल के छात्रों के अलावा अन्य छात्रों के लिए किसी कॉमन टॉपिक पर नोट्स बनाकर शेयर कर सकते हैं।

#3

वाट्सऐप ग्रुप बनाकर उसमें उनके डाउट क्लीयर करें

शिक्षक अपने छात्रों का एक वाट्स ऐप ग्रुप भी बना सकते हैं और उसमें उनके डाउट क्लीयर कर सकते हैं। साथ ही वहां जिस छात्र के पास जो नोट्स और स्टडी मैटेरियल होंगे वो भी शेयर कर सकते हैं। या आप अलग-अलग यानी एक-एक छात्रों को वीडियो कॉल के माध्यम से भी उनके डाउट क्लीयर कर सकते हैं। घर पर रहकर छात्रों को पढ़ाने का ये सबसे अच्छा और उपयोगी तरीका है।

जानकारी

ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाएं

इसके साथ ही आप ऑनलाइन क्लासेस या लाइव क्लासेस की मदद से भी छात्रों को पढ़ा सकते हैं। इसके माध्यम से आप छात्रों के डाउट भी क्लीयर कर पाएंगे और आपको पढ़ाने में भी मजा आएगा। साथ ही छात्र भी अच्छे से समझ पाएंगे।