Page Loader
BHEL और NPCIL समेत इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

BHEL और NPCIL समेत इन भर्तियों के लिए करें आवेदन, जानें विवरण

Mar 22, 2020
04:41 pm

क्या है खबर?

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विभिन्न पदोंं पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। इस मौके को जाने नहीं दें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन।

#1

NPCIL भर्ती 2020 के लिए करें आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने एग्जिकेटिव ट्रेनी के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल, 2020 है। इन पदों के लिए किसी मान्यता संस्थान से BE/BTech/MTech करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार ने GATE पास किया हो। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#2

यहां 300 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने HEMM ऑपरेटर के 307 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 है। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास किया हो। साथ ही उम्मीदवार की आयप 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

#3

BHEL में भर्ती होने के लिए करें आवेदन

BHEL ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2020 है। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE या B Tech की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा भी निर्धारित है। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।