LOADING...
JNU सहित इन यूनिवर्सिटी के लिए चल रही प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन

JNU सहित इन यूनिवर्सिटी के लिए चल रही प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन

Mar 22, 2020
06:27 pm

क्या है खबर?

12वीं पास करने के बाद सभी छात्र एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं। एक अच्छे करियर विकल्प के लिए अच्छे कॉलेज में पढ़ना बहुत जरुरी है। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI), गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में पढ़ाई करने का सपना ज्यादातर छात्र देखते हैं। इन सभी संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है। आइए जानें कैसे और कौन ले सकता है प्रवेश। कब तक होंगे आवेदन।

JNU

JNU में प्रवेश के लिए ये हैं आवेदन की अंतिम तिथि

देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पढ़ाई करने का सपना ज्यादातर युवा देखते हैं। JNU द्वारा ऑफर किए जा रहे अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), MPhil और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE) 2020 में शामिल होना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च, 2020 तक चलेगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11-14 मई, 2020 को किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

Jamai

Jamia में प्रवेश के लिए करें आवेदन

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2020 है। JMI द्वारा ऑफर किए जा रहे विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PG), एडवांस्ड डिप्लोमा, PG डिप्लोमा और MPhil/PhD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

Advertisement

IPU

IPU प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय एक विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। जिसके माध्यम से हर साल विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है। उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Advertisement

LU

LU के लिए करें आवेदन

LU अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के विभिन्न पाठ्यक्रम BA, BSc, BTech, MTech, MSc और MBA आदि में प्रवेश प्रदान करती है। MBA में प्रवेश LUMET के माध्यम से या CAT स्कोर के माध्यम से होता है। LU प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2020 है। वहीं लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2020 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Advertisement