कॉलेज में अपना पहला साल शुरू कर रहे छात्र अपनाएं ये उपयोगी टिप्स, बनेगी पहचान
जब एक छात्र स्कूल से पास हो जाता है, तो वह अपनी आगामी पढ़ाई के लिए कॉलेज में प्रवेश लेता है। कॉलेज का माहौल स्कूल के माहौल से काफी अलग होता है। जहां एक तरफ छात्र कॉलेज में प्रवेश लेते समय उत्साहित होते हैं, वहीं कहीं न कहीं उन्हें ये डर रहता है कि नया कॉलेज, जगह, लोग कैसे होगें। इसलिए हम कॉलेज में अपना पहला साल शुरू करने वालों के लिए कुछ उपयोगी टिप्स लेकर आएं हैं। आइए जानें।
अपना कॉन्फिडेंस न खोएं
जब आप पहली बार कॉलेज जाते हैं, तो आपके मन में कई सावल होते हैं। खुशी होने के साथ-साथ डर भी होता है, लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि इस डर को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। अगर आप छोटे शहर से होते हैं, तो बड़े शहर के कॉलेज के लोगों के पहनावे-उडावे को देखर भी सोचने लगते हैं कि आप उनसे अलग हैं और अपना कॉन्फिडेंस खो देते हैं। ऐसा न सोचें और कॉन्फिडेंट रहें।
अपना पूरा कॉलेज देखें
एक बार जब आप कॉलेज में पहुंच जाते है, तो सबसे पहले अपना पूरा कॉलेज देखें। लाइब्रेरी से लेकर स्पोर्ट्स ग्राउंड तक घूमें, जिससे कि आप नए कॉलेज और नई जगह से वाकिफ हो जाएं। इससे जब भी आपको कोई काम पड़ेगा, तो आपको किसी से कुछ पूछने की जरुरत नहीं होगी। आप सिर्फ अपने कॉलेज को ही नहीं बल्कि कॉलेज के आस-पास की जगह को भी जानें। जितना हो सके कंफरटेबल होने की कोशिश करें।
रेगिंग से न डरें
जब भी आप नए कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, तो आपको रेगिंग से होकर गुजरना पड़ता है। पहले रेगिंग का चलन बहुत अधिक था, लेकिन अब सभी कॉलेज में रेगिंग पर बैन लगा दिया है। अगर फिर भी कोई सीनियर आपकी रेगिंग करता है, तो आप कॉलेज में अपने शिक्षकों से शिकायत करें। कई कॉलेजों में अलग से रेगिंग कमेटी भी होती है। कभी-कभी कोई आपसे अगर कोई मजाक कर दे, तो उसे बस एक मजाक की तरह लें।
अपने सीनियर्स से दोस्ती करें
आपके सीनियर्स आपकी कॉलेज लाइफ में अहम भूमिका निभाते हैं। वक्त आने पर आपकी हर तरह से मदद करते हैं। इसलिए जितना हो सके अपने सीनियर्स से बात करें, उनका आदर करें और उन्हें अपना दोस्त बनाएं। वे पढ़ाई में भी आपकी मदद करते हैं।
एक्टिविटी में हिस्सा लें
कॉलेज में कई तरह की एक्टिविटी होती हैं। उन एक्टिविटी में हिस्सी लें। इससे आपको कुछ नया और अलग करने को मिलता है। आप कई नई चाजें सीखते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ जरुरी है कि आप कुछ नया सीखें। एक्टिविटी में हिस्सा लेने से आप सिर्फ कुछ नया ही नहीं सीखते बल्कि आप नए-नए लोगों से भी मिलते हैं और आपके नए देस्त भी बनते हैं। हमेशा कुछ अलग और नया करने का सोचें।