हरियाणा: सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगी NTSE के लिए फ्री में कोचिंग
क्या है खबर?
NTSE में शामिल होने वाले हरियाणा के सरकारी स्कूल के छात्रों को अब फ्री में कोचिंग मिलेगी।
स्कूल शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने जिला के शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे मेधावी छात्रों को फ्री में कोचिंग प्रदान करें, जिससे कि वे राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) में बेहतर स्थान प्राप्त कर सकें।
निदेशालय ने देखा है कि हरियाणा के छात्र NTSE में पिछड़ रहे हैं। जिस कारण वे उपलब्ध स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
कोचिंग समय
शनिवार और रविवार को दी जाएगी कोचिंग
परीक्षण का पहला चरण नवंबर, 2019 में आयोजित होने की उम्मीद की जा रही है।
HT के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि पहले जागरूकता और संसाधनों की कमी के कारण छात्र पीछे रह गए।
छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग शनिवार और रविवार को परीक्षा के दिन तक चयनित छात्रों के लिए फ्री कोचिंग सत्र आयोजित करेगा।
60% से अधिक नंबर वाले छात्र NTSE के लिए उपस्थित होने और फ्री कोचिंग परीक्षण के लिए लिए पात्र हैं।
पत्र
क्या कहा गया जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे हुए पत्र में
विभाग सरकारी स्कूलों के छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के प्रति रुचि बढ़ाकर प्रेरित करने के लिए NTSE पर काम कर सकता है।
राज्य में जिला शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया कि हरियाणा जैसे राज्यों में छात्र पहले से मौजूद स्कॉलरशिप का लाभ उठाने में असमर्थ हैं। ऐसे में NTSE जैसी परीक्षाओं में भाग लेना स्कूलों के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
NTSE
क्या है NTSE
NTSE एक राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप परीक्षा है, जिसका आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा 10वीं के छात्रों के लिए किया जाता है।
इस परीक्षा का उद्देश्य मेधावी छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देना है।
इसे दो स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।
छात्रों को मानसिक योग्यता (MAT) और स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) जैसे विषयों पर जांचा जाता है। जिसमें साइंस और सोशल साइंस शामिल हैं।