
UP NHM Recruitment: स्टाफ नर्स व अन्य पदों पर निकली 10,000 से भी अधिक भर्तियां
क्या है खबर?
अगर आप स्टाफ नर्स जॉब 2018-19 देख रहे हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरूरी है। इस लेख में उत्तर प्रदेश में निकली नर्सों की भर्ती 2018-19 के बारे में बताया है।
नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश ने संविदा स्टाफ नर्स वैकैंसी, ANM के साथ-साथ अन्य कई पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन, पात्रता आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आवेदन
7 जनवरी, 2019 तक करें आवेदन
अगर आप UP NHM के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आवेदन 18 दिसंबर, 2018 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी, 2019 है।
NHM ने 29 पोस्ट पर लगभग 10,000 से भी अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। रिक्तियों की संख्या को देखकर ये कह सकते हैं कि काफी बड़े स्तर पर भर्तियां की जा रही है।
योग्यता
क्या होनी चाहिए योग्यता?
उम्मीदवारों को बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवार अधिसूचना में से शैक्षिक योग्यता देख सकते हैं।
साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 43 वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष है।
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। ऑफलाइन या अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
चयन प्रक्रिया
कैसे होगा चयन?
TOR के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग/जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग नंबर सामान्य उम्मीदवारों के लिए 33%, अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 24% होने चाहिए।
ANM और स्टाफ नर्स पदों के लिए लिखित परीक्षा की टेंटेटिव तिथि 20 जनवरी, 2019 है। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
अगर आप UP NHM भर्ती 2019 से जुड़ी और भी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट से भी अधिसूचना देख सकते हैं या आप यहां क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए UP NHM की आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in या www.sams.co.in पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन करने के लिए एक लिंक दी गई होगी। उस लिंक पर क्लिक करें।
अब पहले से पंजीकृत, नवीन पंजीकरण या दिए गए अन्य विकल्प पर क्लिक करें। मांगे गए विवरण को भर दें। उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करना होगा। इसके बाद वे आवेदन नहीं कर पाएंगे।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए यहां सीधी लिंक दी है, जिस पर क्लिक करके भी आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।