LOADING...
SEED परीक्षा हुई स्थगित, अब इस तारीख को होगा आयोजन
7 जनवरी को होने वाली SEED परीक्षा हुई स्थगित (तस्वीरः फ्रीपिक)

SEED परीक्षा हुई स्थगित, अब इस तारीख को होगा आयोजन

लेखन राशि
Nov 27, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

सिम्बोयसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (SEED) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पहले ये प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी, 2024 को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा 14 जनवरी को होगी। अभी इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।

कोर्स

किस कोर्स के लिए होती है SEED परीक्षा?

इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन सिम्बोयसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा में 60 सवाल पूछे जाते हैं, जो रेखाचित्र, डिजिटल कार्य, फोटोग्राफी, 3डी वस्तुएं और छवि से संबंधित होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलते हैं, गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन नहीं होता। परीक्षा हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलता है।

पात्रता

कौन ले सकता है परीक्षा में भाग?

मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय (विज्ञान, वाणिज्य, कला) से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। हालांकि, 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक उत्तीर्ण अंक 45 प्रतिशत है। 10वीं के साथ डिप्लोमा कार्यक्रम करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

Advertisement

परीक्षा

क्या है परीक्षा कार्यक्रम?

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा 14 जनवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 26 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम 24 जनवरी को घोषित किए जाने की संभावना है। परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को व्यक्तिगत बातचीत के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद 2 मई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। जो उम्मीदवार पहली सूची में जगह बनाएंगे, उन्हें अपनी सीटें आरक्षित करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।

Advertisement

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन पत्र खोलें, इसमें अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरें। परीक्षा केंद्र का चुनाव सावधानी पूर्वक करें। आवेदन के लिए फोटो, 10वीं-12वीं की अंकसूची, फोटो पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जरूरी हैं। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को 3,250 रुपये शुल्क देना होगा।

Advertisement