हरियाणा TET के लिए पंजीकरण शुरू, जानें क्या रहेगा परीक्षा पैटर्न
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरिणाया शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। HTET परीक्षा प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) और स्नातकोत्तर शिक्षक (कक्षा 9 से 12) के लिए होती है। इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी, उम्मीदवार 12 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
HTET परीक्षा में 3 स्तर शामिल हैं, पहला प्राथमिक शिक्षकों के लिए, दूसरा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए और तीसरा स्तर स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए होता है। सभी स्तर की परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन विषय अलग-अलग होते हैं। परीक्षा पेपर पेन मोड पर होती है। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलता है, गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है। परीक्षा हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलता है।
क्या है पाठ्यक्रम?
पहले स्तर की परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता और तर्क, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन और अंकशास्त्र से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। दूसरे और तीसरे स्तर की परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता, तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी और अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषय (सामाजिक अध्ययन/विज्ञान/गणित) से सवाल पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषय से 60-60 सवाल आते हैं, अन्य विषयों से कुल 90 सवाल पूछे जाते हैं।
कौन ले सकता है परीक्षा में भाग?
स्तर 1 की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा और कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। स्तर 2 की परीक्षा के लिए BEd के साथ स्नातक डिग्री और स्तर 3 की परीक्षा के लिए BEd के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होना जरूरी है। परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 38 साल है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कब होगी परीक्षा?
स्तर 3 के लिए परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। स्तर 1 और स्तर 2 के लिए परीक्षा 3 दिसंबर को 2 सत्रों में होगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
कितना है आवेदन शुल्क?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां HTET 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म में शैक्षिक, व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। 1 स्तर के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये, 2 स्तरों के लिए 1,800 रुपये और 3 स्तरों के लिए 2,400 रुपये है। SC/ST/दिव्यांग वर्ग को 1 स्तर के लिए 500 रुपये, 2 स्तरों के लिए 900 रुपये और 3 स्तरों के लिए 1,200 रुपये शुल्क देना होगा।