IIMC Admission 2020: मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा प्रवेश, 14 अगस्त तक करें आवेदन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेस में होने वाली प्रवेश परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। अब सभी कोर्सेस में मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी चल रही है। यह फैसला कोरोना वायरस महामारी के कारण लिया गया है। अभी तक छात्रों को प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश दिया जाता था, लेकिन इस साल प्रवेश प्रक्रिया नहीं होगी।
इस आधार पर होगा प्रवेश
संस्थान द्वारा ऑफर किए जा रहे आठ पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में छात्रों को 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन में उनके द्वारा प्राप्त किए गए नंबर के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का एक ऑनलाइन इंटरव्यू भी होगा। बता दें कि सभी डिप्लोमा कोर्सेस के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई केवल ऑनलाइन माध्यम में कराई जाएगी। क्लासेस की शुरूआत कब से होगी इसके लिए बाद में आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी जाएगी।
बताना होगा क्यों लेना चाहते हैं प्रवेश?
3 जुलाई को जारी हुई अधिसूचना के अनुसार जो छात्र आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 शब्दों में लिखकर या एक से दो मिनट का वीडियो बनाकर ईमेल के माध्यम से भेजकर बताना होगा कि वो क्यों प्रवेश लेना चाहते हैं। बता दें कि IIMC अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, उर्दू पत्रकारिता, रेडियो और टीवी, विज्ञापन और जनसंपर्क आदि में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करता है।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
अगर आपने प्रवेश परीक्षा के कारण आवेदन नहीं किया था तो अब भी देरी नहीं हुई है। आपके पास आवेदन करने का एक और मौका है। चार क्षेत्रीय भाषाओं उर्दू, ओडिया, मलयालम और मराठी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवारों के पास 14 अगस्त तक आवेदन करने का मौका है। वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट 31 अगस्त को जारी की जाएगी। ऑनलाइन इंटरव्यू 3 सितंबर को होगी। रिजल्ट की घोषणा 10 सितंबर को होगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर न्यू अनाउसंमेंट सेक्शन में जाकर प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक लिंक दिखाई देगा। उस पर टैप करें। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। उसके बाद उसमें मांगे जा रहे सभी विवरणों को सही तरह से भर आवेदन करें। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां और नोटिस के लिए यहां टैप करें।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
इस खबर को शेयर करें