जॉब्स: UPSC सहित कई भर्तियों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और भारतीय सेना ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी अलग-अलग है। वहीं सभी पदों के लिए आवेदन करने का तरीका भी अलग-अलग है।
अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
#1
UPSC भर्ती के लिए यह है आवेदन की अंतिम तारीख
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और वैज्ञानिक बी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए एक बार फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इनके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो गई है और 30 जुलाई तक चलेगी। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएट और कुछ के लिए पोस्ट ग्रजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 290 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार की लिस्ट 10 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके और ITI डिप्लोमा धारक इन पदों के लिए योग्य हैं।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसरों के 287 पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 जुलाई तक चलेगी। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
भारतीय सेना में हों शामिल
भारतीय सेना ने डेंटल कॉर्प्स के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए 30 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। अगर आप ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशित नंबर के साथ BDS की डिग्री प्राप्त की है तो आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।