ONGC में चार हजार से अधिक अप्रेंटिस के पदों पर बिना परीक्षा हो रही भर्ती
क्या है खबर?
तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) ने विभिन्न ट्रेड और विभागों में अप्रेंटिस के 4,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
संबंधित ट्रेड में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
हालांकि, इससे पहले उम्मीदवारों को यहां से भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
तारीखें
शुरू हो गई आवेदन प्रक्रिया
ONGC अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 17 अगस्त (शाम 07:00 बजे) तक का समय है।
अप्रेंटिस के कुल 4,182 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें से 1,579 पर पश्चिमी क्षेत्र के लिए, 764 मुंबई क्षेत्र, 716 पूर्वी क्षेत्र, 674 दक्षिणी क्षेत्र, 228 उत्तरी क्षेत्र और 221 केंद्रीय क्षेत्र के लिए हैं।
बता दें कि चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
अगर आप आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो पद के अनुसार मांगी गई पात्रता को जरूर जांच लें।
अकाउटेंट और असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं।
वहीं अन्य सभी ट्रेड्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा और अन्य डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार योग्य हैं।
इसके साथ ही उनकी आयु 18-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वार दिए गए लिंक पर टैप करना होगा।
अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक मान्य ईमेल आईडी के साथ-साथ अन्य सभी जानकारी भरें।
सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। अब मांगे जा रहे विवरण और दस्तावेजों अपलोड कर आवेदन करें।
बता दें कि आवेदन फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो लगाएं।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन करने के आप यहां दिए गए लिंक पर टैप कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां टैप करें। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां और आवेदन के लिए यहां टैप करें।